logo

ट्रेंडिंग:

KKR की आंधी में उड़ी सनराइजर्स हैदराबाद, 80 रनों से मिली हार

आईपीएल 2025 टूर्नामेंट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों के विशाल स्कोर से हरा दिया है।

IPL 2025 KKR

केकेआर ने माच जीता। Photo Credit (@KKRriders)

आईपीएल 2025 टूर्नामेंट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों के विशाल स्कोर से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 201 रनों का लक्ष्य दिया था। वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 120 पर रोककर 80 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स की आईपीएल में यह लगातार तीसरी हार है।

 

कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 16.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस तरह केकेआर ने एक बार फिर हैदराबाद को हार दे दी। बता दें कि कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।

 

यह भी पढ़ें: GT ने रोक दिया RCB का विजय रथ, चिन्नास्वामी में बड़े आराम से हराया

शुरुआत में ही लड़खड़ा SRH

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। वैभव अरोड़ा की घातक गेंदबाजी ने केकेआर की कमर तोड़ दी। धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को वैभव ने चार रन पर चलता किया।

 

टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढहा 

 

सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। अभिषेक शर्मा भी 6 बॉल पर 2 रन बनाकर चलते बने, उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया। इशान किशन भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद की टीम ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने हुए मात्र 75 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए। 

 

किमिंडु मेंडिस ने 19 और हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए 33 रनों की पारी खेली। कप्तान पैट किमिंन्स भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। 

Related Topic:#IPL 2025#KKR

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap