इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में केएल राहुल ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में कमाल की शतकीय पारी खेली। राहुल ने मुकाबले के तीसरे दिन (12 जुलाई) अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा। यह लॉर्ड्स में उनकी लगातार दूसरी टेस्ट सेंचुरी रही। इससे पहले उन्होंने 2021 में इस ऐतिहासिक मैदान पर 129 रन की पारी खेली थी।
लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
केएल राहुल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर तीन टेस्ट शतक लगाए थे। वेंगरसकर लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज भी हैं। अब राहुल शतक जड़ उनके रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।
राहुल की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इस सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर एक बार भी शतक नहीं लगा सके। हालांकि राहुल शतक जमाने के बाद अपनी पारी में एक रन भी नहीं जोड़ पाए। वह शोएब बशीर की गेंद को दूर से ड्राइव करने के प्रयास में स्लिप में लपके गए। राहुल 177 गेंद में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट 254 के स्कोर पर गिरा। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। भारत उसके स्कोर से 133 रन पीछे है और उसके पास 5 विकेट बचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सिक्सर किंग बने ऋषभ पंत, विव रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे
दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
राहुल लॉर्ड्स में दो टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले चौथे विदेशी ओपनर बने हैं। उनसे पहले बिल ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) और ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) ही यह कारनामा कर सके थे। राहुल को दूसरी पारी में उनसे आगे निकलने का मौका मिल सकता है। अगर वह शतक लगाते हैं तो लॉर्ड्स में सबसे सफल विदेशी टेस्ट ओपनर बन जाएंगे साथ ही वेंगसरकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: स्टार्क का 100वां टेस्ट, 9 पेसर कर चुके यह कारनामा, प्रदर्शन कैसा रहा?