केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है। राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन अलग-अगल टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रविवार (18 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 112 रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए ओपनिंग करने उतरे राहुल अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 65 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए।
राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स (2019, 2020) और लखनऊ सुपर जायंट्स (2022) की ओर से खेलते हुए आईपीएल शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने LSG के लिए 2022 सीजन में दो शतक लगाए थे।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कैसे बने टेस्ट ओपनर? रवि शास्त्री ने बताई कहानी
IPL में जड़ा पांचवां शतक
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही। वह पहले 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 19 रन ही बना सकी थी। राहुल ने यहां से गियर बदला और अगले दो ओवर में 26 रन बटोरकर पावरप्ले की समाप्ति तक DC का स्कोर 45 रन तक पहुंचाया। उन्होंने 10वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर चौका लगाकर 35 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। राहुल ने अर्धशतक लगाने के बाद और आक्रामक होकर बैटिंग की और अगले 50 रन महज 25 गेंद में ठोक दिए।
वह 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ पुल शॉट पर झन्नाटेदार चौके के साथ अपने आईपीएल करियर के पांचवें शतक तक पहुंचे। राहुल आईपीएल सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे विराट कोहली (8), जोस बटलर (7) और क्रिस गेल (6) हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?
विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। राहुल ने 33वां रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे किए। वह पारी के लिहाज से इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 243 पारियों में 8 हजार टी20 रन का आंकड़ा पार किया था, जबकि राहुल ने इसके लिए महज 224 पारियां लीं।
राहुल ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाए हैं। इस तरह टी20 क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक हो गए हैं। राहुल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक शर्मा के नाम भी टी20 में 7 शतक दर्ज हैं। राहुल उनके बराबर पहुंच गए हैं। इस मामले में राहुल से आगे अब सिर्फ विराट कोहली (9) और रोहित शर्मा (8) हैं।
राहुल की विस्फोटक पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 200 रन का टारगेट दिया है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए DC को यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है।