भारतीय टीम चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है। 4 मार्च मंगलवार को हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। दुबई के मैदान में हो रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 264 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा के साथ चेज किया। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है।
भारतीय टीम के विकेट कीपर केएल राहुल ने एक महत्वपूर्ण पारी खेल कर भारत को मैच जीताने में अपना योगदान दिया है। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 34 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली है। उनकी इस पारी ने भारत को मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने में काफी मदद की है।
मैच के बाद केएल राहुल ने अपने विचार व्यक्त किए है। एक इंटरव्यू में केएल राहुल ने कहा, 'उन्होंने कभी भी टीम के लिए कुछ भी करने से मना नहीं किया। 'साथ ही उन्होंने बातों-बातों में यह भी पूछा, 'मैं भारतीय टीम के लिए वास्तव में और क्या कर सकता हूं?'
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
मैच के बाद राहुल ने दिया बयान
मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर रहा था और आप जानते हैं कि उन गेंदों का सामना करना कितना मुश्किल है। वहां से आकर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना थोड़ा अलग है लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। पिछले 4-5 वर्षों से मैं इसी तरह सफेद गेंद से क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे क्रम में ऊपर-नीचे जाने की आदत है। मुझसे जहां भी खेलने के लिए कहा जाता है, मैं वहां खेलकर खुश हूं और इन चीजों ने मुझे अपने खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है। पिछले एक साल में इन चीजों ने मुझे अपनी बाउंड्री-हिटिंग स्किल को बेहतर बनाने में भी मदद की है।'
केएल राहुल ने भावुक होकर कहा, '2020 से, मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। लोग भूल जाते हैं कि मैं यहीं खेल रहा हूं। हर बार जब मैं किसी सीरीज में प्रदर्शन करता हूं और वनडे क्रिकेट से ब्रेक होता है, तो अगली सीरीज आने पर, 'वह प्लेइंग इलेवन में कहां खेलेगा?' ऐसे सवाल उठने लगते हैं। कभी-कभी, मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर सोचता हूं, 'मैं और क्या कर सकता हूं?' जहां भी मुझे खेलने के लिए कहा गया है, मैं खेला हूं और मुझे लगता है कि मैंने रोहित के कहे अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया है।'
यह भी पढ़ें: ICC वनडे नॉकआउट मैच में फिर फेल हुए रोहित, नौसिखिए बॉलर ने किया आउट
रोहित शर्मा पर बोले राहुल
राहुल ने बात करने के दौरान कहा, 'रोहित ने मेरा समर्थन किया है, मेरा साथ दिया है और कप्तान का वह विश्वास अनमोल है। मुझे बस बल्लेबाजी करना पसंद है। 30 गेंदों के लिए बल्लेबाजी करने में भी मजा है। उसमें भी दबाव है एक गलत शॉट और आप टीम को निराश कर सकते हैं। आप हर समय वह नहीं चाहते लेकिन इसमें उत्साह है।'