क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल हमेशा शांत दिखते हैं लेकिन लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार (1 अगस्त) को उनका अलग रूप देखने को मिला। राहुल अंपायर कुमार धर्मसेना को कुछ कहते हुए सुने गए। दरअसल, कुमार धर्मसेना भारतीय खिलाड़ियों पर कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखा रहे थे, जिससे राहुल भड़क गए और उन्होंने इस श्रीलंकाई अंपायर को अच्छे से समझाया। यह घटना इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर की है।
रूट और प्रसिद्ध की कहासुनी पर गरमाया माहौल
टीम इंडिया को 224 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक महज 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाज असहाय नजर आए। दूसरे सेशन की शुरुआत में प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली का विकेट झटका। क्रॉली 57 गेंद में 112.28 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाकर आउट हुए। क्रॉली का विकेट भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत थी, क्योंकि वह जिस अंदाज में वह बैटिंग कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह कुछ ही ओवरों में भारतीय टीम को मुकाबले से बाहर कर देंगे।
जैक क्रॉली के आउट होने के बाद जो रूट बल्लेबाजी करने उतरे। ओवर की पहली गेंद पर विकेट हाथ लगने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा जोश में आ चुके थे। प्रसिद्ध ने पांचवीं गेंद पर जो रूट को बीट करने के बाद उन पर और दबाव बनाने के लिए कुछ फब्तियां कसीं। अगली गेंद पर रूट ने चौका जड़ दिया और फिर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। अंपायर कुमार धर्मसेना बीच बचाव के लिए आए। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के साथ लंबी बातचीत की। इसके बाद धर्मसेना भारतीय कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल से बात करने के लिए चले गए।
यह भी पढ़ें: पहले मैच में शतक फिर फ्लॉप... यशस्वी जायसवाल के साथ ऐसा क्यों हो रहा?
राहुल ने लगाई धर्मसेना की क्लास
धर्मसेना भारतीय खिलाड़ियों को शांत रहने की नसीहत दे रहे थे। अंपायर की ये बातें राहुल को पंसद नहीं आई। उन्होंने धर्मसेना से गुस्से में कहा कि क्या हम सिर्फ चुपचाप गेंदबाजी करने के लिए आए हैं। कुछ नहीं बोलें? राहुल का यह गुस्सा वाजिब भी था क्योंकि धर्मसेना अपनी बातों और बॉडी लैंग्वेज से इंग्लैंड के प्लेयर्स को मदद करते नजर आ रहे थे। किसी भी नए बल्लेबाज पर अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए गेंदबाज शुरू में स्लेजिंग करते ही हैं। प्रसिद्ध भी यह कर रहे थे। मगर धर्मसेना की भारतीय खिलाड़ियों पर सख्ती ने राहुल को गुस्सा दिला दिया और माहौल गरम हो गया। गौरतलब है कि यही कुमार धर्मसेना मुकाबले के पहले दिन अपने एक इशारे से इंग्लैंड का रिव्यू बचा गए थे।
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट से बाहर हुए क्रिस वोक्स, कंधे में लगी थी चोट