logo

ट्रेंडिंग:

ओवल टेस्ट में केएल राहुल से हुई बड़ी गलती और बच गया गावस्कर का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल के पास इंग्लैंड दौरे पर महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वह चूक गए।

KL Rahul Batting

केएल राहुल। (Photo Credit: PTI)

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। राहुल ने इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 4 मुकाबलों में गजब की निरंतरता दिखाई थी। उन्होंने हर मैच कम से कम एक बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था। राहुल से ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए।

 

मुकाबले के पहले दिन (31 जुलाई) राहुल 14 रन बनाकर चलते बने थे। वह इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की बाहर की गेंद को अपने विकेटों पर खेल बैठे। भारत की दूसरी पारी के दौरान उनसे इससे बड़ी गलती हुई। शुक्रवार को जोश टंग की छठे स्टंप की लेंथ गेंद को राहुल स्लिप में आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। इस पूरी सीरीज में ऐसी गेंदों को उन्होंने छोड़ दिया था लेकिन इस बार वह फंस गए। राहुल पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन ही बना पाए और सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।

 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन की कप्तानी में खेलेंगे मोहम्मद शमी, विराट को भी मिला मौका

बच गया सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

इंग्लैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 1979 के इंग्लैंड दौरे पर 542 रन बनाए थे। राहुल मौजूदा सीरीज के 4 मैचों में ही 511 रन बना चुके थे। उन्हें गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पांचवें टेस्ट में सिर्फ 33 रन की दरकार थी। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद उम्मीद थी कि वह दूसरी पारी में बड़ा स्कोर करेंगे और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मगर दूसरी पारी में भी उनका बल्ला शांत रहा और वह पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज से आगे नहीं निकल पाए।

 

यह भी पढ़ें: पांचवें टेस्ट में गरमाया माहौल, अंपायर से भिड़े KL राहुल

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

  • सुनील गावस्कर - 542 रन, 1979
  • केएल राहुल - 532 रन, 2025
  • मुरली विजय - 402 रन, 2014
  • रोहित शर्मा - 3068 रन, 2021-22

राहुल के करियर का बेस्ट सीरीज

33 साल के केएल राहुल इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे। पांचवें टेस्ट में राहुल के बल्ले से भले ही बड़े रन नहीं निकले लेकिन उनके लिए यह दौरा यादगार साबित हुआ। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 53.20 की धांसू औसत से कुल 532 रन बनाए। राहुल ने इंग्लैंड के इस दौरे पर दो शतक और दो अर्धशतक जमाए। किसी टेस्ट सीरीज में उनका यह बेस्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने 2003 के बाद से इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 500 प्लस रन बनाने वाले पहले ओपनर बनने की उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह कारनामा ग्रीम स्मिथ (714) ने किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap