logo

ट्रेंडिंग:

इंग्लिश कंडीशन के लिए सबसे भरोसेमंद ओपनर हैं केएल राहुल, आंकड़े गवाह

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान बेहतरीन शतक जड़ा। इस दौरान राहुल पूरी तरह से कंट्रोल में नजर आए।

KL Rahul

लॉर्ड्स में अपनी शतकीय पारी के दौरान केएल राहुल। (Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के दौरे पर अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया है। राहुल ने हेडिंग्ले में खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 42 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 137 रन जड़ दिए। राहुल ने इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी इनिंग्स में 55 रन की अच्छी पारी खेली। अब उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में शतक ठोक दिया है। उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में दो शतक लगाया है। 

 

राहुल ने मुकाबले के तीसरे दिन (12 जुलाई) भारत की पहली पारी के दौरान 176 गेंद में 13 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। उनके टेस्ट करियर का यह 10वां और लॉर्ड्स में दूसरा शतक रहा। राहुल इस ऐतिहासिक मैदान पर एक से ज्यादा सैकड़ा जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। दिलीप वेंगसरकर ने यहां 3 टेस्ट शतक लगाए थे। वेंगसरकर लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी ठोकने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। 

 

राहुल लॉर्ड्स के मैदान पर दो टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे विदेशी ओपनर बने हैं। उनसे पहले बिल ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) और ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) ही यह उपलब्धि हासिल कर सके थे।

 

यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल से अनजाने में हुआ ब्लंडर, ICC के ऐक्शन से इस तरह बचे

 

इंग्लैंड में राहुल का चौथा टेस्ट शतक

33 साल के केएल राहुल दिसंबर 2014 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से तीन बार इंग्लैंड दौरे पर गए हैं और उन्होंने हर दौरे पर शतक ठोका है। राहुल ने 2018 दौरे पर ओवल टेस्ट में 147 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 2021 में लॉर्ड्स में 129 रन जड़े। मौजूदा दौरे पर दो शतक जड़ उन्होंने इंग्लैंड में अपनी टेस्ट सेंचुरी की संख्या 4 पहुंचा दी है। ये सभी शतक उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए लगाए हैं। 

 

2018 से किसी सलामी बल्लेबाज ने इंग्लिश सरजमीं पर उनसे ज्यादा टेस्ट शतक नहीं लगाए हैं। वहीं साल 2000 के बाद से वह इंग्लैंड में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी ओपनर हैं। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (5) हैं, जो संन्यास ले चुके हैं। ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि इंग्लिश कंडीशन में राहुल सबसे भरोसेमंद ओपनर बनकर सामने आए हैं।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सिक्सर किंग बने ऋषभ पंत, विव रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे

टेस्ट में इंग्लैंड की सरजमीं पर केएल राहुल की शतकीय पारियां

  • 147 रन - ओवल (2018)
  • 129 रन - लॉर्ड्स (2021)
  • 137 रन - हेडिंग्ले (2025)
  • 100 रन - लॉर्ड्स (2025)

2018 से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले ओपनर

  • केएल राहुल - 4 शतक (21 पारियां)
  • बेन डकेट - 3 शतक (28 पारियां)
  • रोरी बर्न्स - 2 शतक (32 पारियां)
  • जैक क्रॉली - 2 शतक (34 पारियां)

राहुल ने दिखाया गजब का कंट्रोल

लॉर्ड्स में अपनी शतकीय पारी के दौरान राहुल ने गजब का कंट्रोल दिखाया। वह बिरले ही कभी बीट हुए। 2006 से अब तक इंग्लैंड में विदेशी सलामी बल्लेबाजों ने 29 शतक जमाए हैं। उनमें से राहुल की पारी का कंट्रोल प्रतिशत (91.6%) दूसरा बेस्ट रहा। शतकीय पारी के दौरान सबसे बेहतर कंट्रोल प्रतिशत के मामले में राहुल से आगे सिर्फ राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने 2011 में ओवल टेस्ट में पारी की शुरुआत करते हुए नाबाद 146 रन बनाए थे। इस दौरान उनका कंट्रोल प्रतिशत (92.9%) रहा था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap