भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन (26 जुलाई) आखिरी दो सेशन में गजब का जुझारूपन दिखाया। राहुल-गिल ने नाबाद 174 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को विकेट से दूर रखते हुए कुछ हद तक टीम को संकट से निकाल लिया है। इंग्लैंड से 311 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने 0 के स्कोर पर पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट खो दिए थे। यहां से शर्मनाक हार साफ नजर आ रही थी। मगर राहुल और गिल ने अंगद की तरह पैर जमा दिए।
दोनों ने चौथे दिन के खेल के दूसरे और तीसरे सेशन में पूरे वक्त बल्लेबाजी की स्टंप्स तक भारत को कोई और नुकसान नहीं दिया। राहुल 87 और गिल 78 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया अभी 137 रन से पीछे है। राहुल-गिल की साझेदारी से अब मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है। राहुल और गिल जीरो पर दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब इस सिचुएशन में आने के बाद 150 प्लस रन की पार्टनरशिप हुई है।
टेस्ट में 0 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
- 174* - केएल राहुल, शुभमन गिल (भारत) बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2025
- 105 - मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977/78
- 102* - आर्ची मैकलारेन, स्टेनली जैक्सन (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1902
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के 2 मैच तय, नोट कर लीजिए तारीख!

शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी नाबाद 78 रन की पारी के दौरान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैजूदा सीरीज में गिल ने अपने रनों की संख्या 697 पहुंचा दी है। किसी भारतीय कप्तान का इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। गिल ने कोहली के 655 रनों को काफी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में यह रिकॉर्ड कायम किया था।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की महानता में लग गया दाग! एम्ब्रोस की तरह करेंगे वापसी?
दूसरी केएल राहुल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे एशियन ओपनर बने। उनके मौजूदा सीरीज में 508 रन हो गए हैं। वह दिग्गज भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर (542) का रिकॉर्ड तोड़ने से 35 रन दूर हैं।