logo

ट्रेंडिंग:

श्रीलंकाई अंपयार ने टीम इंडिया के साथ सरेआम की बेईमानी? Video वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना अंपायरिंग कर रहे हैं। उन पर भारतीय टीम के साथ बेईमानी करने का आरोप लगाया जा रहा है। जानिए पूरा मामला।

Kumar Dharmasena Umpire

ओवल टेस्ट में कुमार धर्मसेना के इसी इशारे को लेकर बवाल मचा है। (Photo Credit: Screengrab via Star Sports/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन (31 जुलाई) नए विवाद ने जन्म ले लिया है। श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना के एक इशारे को लेकर बवाल मच गया है। धर्मसेना पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इंग्लैंड टीम की मदद की। इसके चलते सोशल मीडिया पर धर्मसेना की जमकर आलोचना हो रही है। क्या है पूरा मामला? आइए विस्तार से समझते हैं।

धर्मसेना ने बचाया इंग्लैंड का रिव्यू?

ओवल टेस्ट में भारतीय टीम टॉस गंवाकर पहले बैटिंग कर रही है। भारत की बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने साई सुदर्शन को एक बेहतरीन स्विंगिंग यॉर्कर की। सुदर्शन इस गेंद को खेलने के प्रयास में चूक गए और पिच पर ही गिर। गेंद उनके पैड पर लगी थी, जिसके बाद इंग्लैंड के प्लेयर्स ने जोरदार अपील की। अंपायर कुमार धर्मसेना ने इस अपील को खारिज कर दिया। इंग्लैंड टीम के पास रिव्यू था और वह चाहती तो अंपायर के फैसले को चैलेंज कर सकती थी। मगर मेजबान टीम ने रिव्यू नहीं लिया।

 

रिप्ले में दिखा कि गेंद सुदर्शन के बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगी थी। ऐसे में इंग्लैंड टीम अगर रिव्यू लेती तो उसे नुकसान हो जाता। यहां तक सब कुछ ठीक था लेकिन इसके बाद जो विजुअल सामने आए, उसे लेकर धर्मसेना विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, धर्मसेना ने अंदरूनी किनारे का इशारा करते हुए इंग्लैंड की अपील को ठुकराया था, जिससे इंग्लैंड टीम ने रिव्यू की मांग नहीं की। क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है और अगर वे रिव्यू लेंगे तो गंवा देंगे। अंपायर धर्मसेना के इशारे से उनका रिव्यू बच गया। बवाल इसी को लेकर है। नियमों के तहत अंपायर यह नहीं बता सकते कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: 5वें मैच में ही शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड

 

सोशल मीडिया पर धर्मसेना के इशारे को लेकर बवाल

अंदरूनी किनारे का इशारा करते हुए धर्मसेना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। एक X यूजर ने लिखा, 'ये क्या था? धर्मसेना ने 15 सेकंड के टाइमर से पहले ही क्यों इशारा किया कि बल्ले पर गेंद लगी है। क्या वह ऐसा कर सकते थे या फिर उन्हें इंग्लैंड के रिव्यू लेने का इंतजार करना चाहिए था। क्या नॉनसेंस बात है।'

 

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर बनेंगे भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर? आंकड़ों से समझिए

 

 

एक अन्य X यूजर ने इसे फिक्सिंग करार दिया। उसने लिखा, 'श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना ने इंग्लिश गेंदबाजों को अपनी उंगली से इशारा करके क्यों बताया कि बल्ले का किनारा लगा था। ICC ये क्या हो रहा है? ये साफ फिक्सिंग है क्योंकि इस सिग्नल के बाद इंग्लैंड ने न तो अपील की और न ही रिव्यू लिया।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap