चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों को वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (12 मार्च) को ताजा रैंकिंग जारी की। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो पायदान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 12 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की नायाब पारी खेली थी, जिसका उन्हें फायदा मिला है।
शुभमन गिल नंबर 1 पर काबिज
रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार शुभमन गिल नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं। विराट कोहली एक पायदान फिसकलर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। कोहली खिताबी मुकाबले में 1 रन ही बना सके थे। श्रेयस अय्यर 8 वें नंबर पर बकरार हैं। डैरिल मिचेल टॉप-10 में शामिल न्यूजीलैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं। वह एक पायदान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रचिन रवींद्र 14 पायदान की छलांग के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे 'ICU' में पहुंचा पाकिस्तान क्रिकेट? अफरीदी ने बताई असली कहानी

कुलदीप-जडेजा ने मचाई धूम
गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 3-3 पायदान की छलांग लगाई है। कुलदीप तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जडेजा ने टॉप-10 में एंट्री ले ली है। जडेजा 10वें नंबर पर आ गए हैं। कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर 6 पायदान की छलांग के साथ नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के महीश थिक्षणा नंबर 1 पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बॉयकॉट शुरू! इस देश ने रद्द की सीरीज

सैंटनर ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक पायदान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र ने भी टॉप-10 में एंट्री ली है। वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ब्रेसवेल सातवें (7 पायदान की छलांग के साथ) और रचिन रवींद्र आठवें (8 पायदान की छलांग के साथ) नंबर पर पहुंच गए हैं।