लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम फ्रेंडली मैच खेलने भारत आ रही है। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने (AFA) ने इस दौरे की पुष्टि कर दी है। अर्जेंटीना की टीम 14 साल बाद भारत में फुटबॉल मैच खेलते नजर आएगी। पिछली बार 2011 में अर्जेंटीना ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेला था। इस मुकाबले में मेसी भी उतरे थे।
अर्जेंटीन की टीम इस बार फ्रेंडली मैच केरल में खेलेगी। AFA ने बताया कि यह मैच नवंबर में होगा। अर्जेंटीना के सामने कौन सी टीम होगी, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने अपने बयान में कहा, 'अर्जेंटीना नेशनल टीम के पास 2025 के अंत में दो FIFA फ्रेंडली विंडो हैं। पहला विंडो 6 से 14 अक्टूबर तक है, जिसके मैच संयुक्त राज्य अमेरिका में खेले जाएंगे। वहीं दूसरा विंडो नवंबर में 10 से 18 तारीख तक है। दूसरे विंडो के मैच लुआंडा, अंगोला और भारत के केरल में खेले जाएंगे। विपक्षी टीम की घोषणा बाद में होगी'
यह भी पढ़ें: पहले एशिया कप में 2 मैच जीत चैंपियन बनी थी टीम इंडिया, पूरी कहानी
केरल में जबरदस्त है अर्जेंटीना टीम की दीवानगी
कतर में हुए FIFA वर्ल्ड कप 2022 के दौरान अर्जेंटीना को केरल के फैंस का भरपूर समर्थन मिला था। अर्जेंटीना टीम के केरल आने का यह बड़ा कारण है। मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम इस वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी। खिताबी जीत के बाद अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत और केरल से मिले सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा था।
AFA ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'शुक्रिया बांग्लादेश। शुक्रिया केरल और भारत। शुक्रिया पाकिस्तान। आपका सपोर्ट अद्भुत था।' इसके 3 दिन बाद केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने AFA के अध्यक्ष को लेटर लिखकर अर्जेंटीना टीम को केरल आने का निमंत्रण दिया था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, एशिया कप में कर सकता है खेला!
केरल में कहां होगा अर्जेंटीना का मैच?
अर्जेंटीना की टीम नवंबर में केरल आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अपना फुटबॉल मैच खेलेगी। 38 साल के मेसी यह मैच खेलेंगे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि मेसी इस साल दिसंबर में भारत आ रहे हैं। 'GOAT' टूर ऑफ इंडिया 2025' के तहत वह भारत के चार शहरों की यात्रा करेंगे। मेसी के दौरे का आगाज कोलकाता से होगा। इसके बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे।