इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वां सीजन अपने आधे पड़ाव तक पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के अब तक के ट्रेंड को देखें तो सुपरस्टार्स के बीच अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है। कुछ अनजान खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। इन प्लेयर्स का आईपीएल के मंच तक पहुंचने में लोकल लीग का खास योगदान रहा है। पहले प्रतिभाएं घरेलू क्रिकेट से निकलकर आती थीं। मगर इस सीजन स्टेट या लोक लीग से उभरने वाले खिलाड़ियों का जलवा है। आज उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लोकल लीग से निकलकर आईपीएल 2025 में चमक बिखेरी है।
प्रियांश आर्य
पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए ओपनिंग कर रहे प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) से चर्चा में आए थे। प्रियांश ने ओवर में 6 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। आईपीएल 2025 में वह PBKS के लिए श्रेयस अय्यर (257) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन (232) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 39 गेंद में शतक ठोक दिया था। आईपीएल इतिहास में यह किसी अनकैप्ड बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा।
दिग्वेश राठी
प्रियांश की तरह दिग्वेश राठी भी DPL से निकले हैं। इस मिस्ट्री स्पिनर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 8 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। दिग्वेश की गेंदें बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुई हैं। उनका अनोखा नोटबुक सेलिब्रेशन भी आईपीएल 2025 में चर्चा का केंद्र रहा है।
यह भी पढ़ें: RR ने फिर गंवाई जीती हुई बाजी, आवेश खान ने LSG को दिलाई जीत
विपराज निगम
विपराज निगम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया है। उन्होंने पहले ही मैच में LSG के खिलाफ मैज जिताऊ प्रदर्शन किया था। विपराज ने 1 विकेट झटकने के अलावा 39 रन की आतिशी पारी खेली थी, जिससे DC ने रोमांचक मुकाबले में LSG को 1 विकेट से हराया था। वह आईपीएल 2025 में अब तक 7 विकेट चटका चुके हैं। 20 साल के लेग स्पिनर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज विराज ने यूपी टी20 लीग में अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा था।
जीशान अंसारी
लेग स्पिनर जीशान अंसारी भी विपराज की तरह यूपी टी20 लीग के प्रोडक्ट हैं। 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत और ईशान किशन के साथ खेल चुके जीशान का आईपीएल तक पहुंचने का सपना यूपी टी20 लीग से ही पूरी हुआ है। पिछले साल से शुरू हुई इस लीग में वह सबसे ज्यादा विकेट (24) लेने वाले गेंदबाज रहे थे। आईपीएल 2025 में जीशान सनराइजर्स हैदराबाद के फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
अनिकेत वर्मा
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे विध्वंसक बल्लेबाजों के टीम में रहते अनिकेत वर्मा ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए सबसे ज्यादा (14) छक्के जड़े हैं। मध्य प्रदेश टी20 लीग से नाम बनाने वाले अनिकेत ने आईपीएल डेब्यू से पहले सीनियर क्रिकेट में सिर्फ एक मैच खेला था। मैजूदा सीजन में उन्होंने SRH को कई बार दमदार फिनिश दिए हैं।