logo

ट्रेंडिंग:

ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच मेडल के लिए होगी भिड़ंत

लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के खेल को शामिल कर लिया गया है। 6 टीमें मेडल के लिए भिड़ेंगी। क्वालिफिकेशन प्रक्रिया अभी सामने नहीं आया है।

Olympic Cricket

प्रतिकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: News Arena India)

ओलंपिक में फिर से क्रिकेट की एंट्री हो गई है। लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 (LA28) में क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है। LA28 आयोजन कमेटी ने बुधवार (8 अप्रैल) को इसकी पुष्टी की। ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी हो रही है। ओलंपिक खेलों में इससे पहले पेरिस में 1900 में आयोजित किए गए खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब क्रिकेट में फ्रांस और ब्रिटेन ने ही हिस्सा लिया था। इन दोनों टीम के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था जिसे अनाधिकृत टेस्ट मैच का दर्जा हासिल है।

 

लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों इवेंट में छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन कर सकती है क्योंकि पुरुष और महिला दोनों इवेंट में 90–90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे 12 फुल मेंबर शामिल हैं। 

 

इसके अलावा 94 देश एसोसिएट सदस्य हैं। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट में क्वालिफाई करने के तरीके कि अभी तक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अमेरिका को मेजबान देश होने के कारण सीधा प्रवेश मिलना तय है। 

 

यह भी पढ़ें: IPL में रिटायर्ड आउट से टीमों को कितना फायदा हुआ है?

 

ICC रैंकिंग के अनुसार टीमों को मिल सकती है एंट्री


प्रत्येक वर्ग में बाकी पांच टीम क्वालिफिकेशन के जरिए इसमें अपनी जगह बनाएंगी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी निश्चित समय सीमा तक आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली पांच टीमों को अमेरिका के साथ ओलंपिक खेलों में एंट्री दी जाएगी। क्रिकेट उन पांच खेलों में शामिल है जिन्हें इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने अगले ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी थी। 

 

यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा कैसे कर रहे हैं विस्फोटक बैटिंग? राज से खुद उठाया पर्दा

 

22 मेडल इवेंट बढ़े


चार अन्य खेल बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वॉश हैं। इस बीच आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को ओलंपिक खेल 2028 के लिए प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कोटा को मंजूरी दी। इन खेलों में पेरिस ओलंपिक 2024 की तुलना में 22 अधिक पदक स्पर्धाएं होंगी। आईओसी ने ओलंपिक 2028 के लिए रिकॉर्ड 351 पदक स्पर्धाओं को मंजूरी दी है लेकिन खिलाड़ियों की संख्या 10500 ही रहेगी। खिलाड़ियों की संख्या में नए खेलों के 698 खिलाड़ी भी शामिल हैं। ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार टीम खेलों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों की संख्या समान होगी। अन्य खेलों में मुक्केबाजी में पुरुषों की तरह महिला वर्ग में भी समान सात वजन वर्ग होंगे।

Related Topic:#Olympic Games

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap