मंगलवार को IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने थे। हालांकि, ये मैच LSG के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी की वजह से सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैच के दौरान दिग्वेश के 'नोटबुक सेलिब्रेशन' को लेकर BCCI ने कार्रवाई करते हुए उनपर मैच का 25% जुर्माना लगाने का फैसला किया है।
क्या था पूरा मामला?
मंगलवार शाम लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर दिग्वेश ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रियांश आर्य को आउट किया। दिग्वेश की गेंद पर लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कैच पकड़कर प्रियांश को पवेलियन भेज दिया। हालांकि, असली विवाद इसके बाद शुरू हुआ।
दिग्वेश ने विकेट लेने के बाद 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया, जिसमें वह ऐसे दिखाने लगे जैसे किसी नोटबुक में वह आर्य का नाम लिख रहे हों। यह सेलब्रैशन कैरेबियाई गेंदबाज केसरिक विलियम्स की याद दिलाता है, जिन्होंने 2019 में विराट कोहली को आउट करने के बाद इसी तरह का जश्न मनाया था।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में चाइनामैन गेंदबाजों का चला जादू, कभी नहीं रहे खाली हाथ
BCCI ने क्यों लिया एक्शन?
मैच के अंपायर्स ने इस सेलिब्रेशन पर तुरंत ध्यान दिया और दिग्वेश से बातचीत की। बाद में, BCCI ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट पॉइंट दिया।
दिग्वेश ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के तहत सजा को मान लिया, जिसके तहत मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
गावस्कर ने भी की आलोचना
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर को यह सेलिब्रेशन बिल्कुल पसंद नहीं आया। कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा कि 'अगर बल्लेबाज ने पिछली गेंद पर चौका-छक्का मारा होता और उसके बाद आप उसे आउट करके सेलिब्रेट करते, तो समझ में आता लेकिन अगर आप पूरे ओवर में एक भी रन नहीं देते और फिर विकेट लेने के बाद इस तरह का इशारा करते हैं, तो यह दिखाता है कि आपको खुद अपनी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं था।'
गावस्कर ने यह भी कहा कि ऐसे जश्न से यह संदेश जाता है कि गेंदबाज को विकेट मिलने की उम्मीद नहीं थी और अब जब मिल गया, तो वह इसे दिखावा कर रहा है।