जिस प्लेयर को हराने में दुनिया के दिग्गज चेस खिलाड़ियों के पसीने छूट जाते हैं, उसे एक छोटे बच्चे ने हरा दिया है। जी हां, आप सही सुन रहे हैं। दुनिया के नंबर 1 प्लेयर कार्लसन को एक ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के एक FIDE मास्टर ने दावा किया है कि कार्लसन को ये हार 9 साल के रयान राशिद मुग्धा ने थमाई है।
5 बार के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन शनिवार (19 जनवरी) को चेस डॉट कॉम पर बुलेट ब्रावल गेम में Nayemhaque22 नामक अकाउंट के खिलाफ काले मोहरों से खेल रहे थे। कार्लसन ने 50 चालों के बाद हार मान ली। इसके बाद उनकी रेटिंग भी 16 पॉइंट गिर गई। बुलेट ब्रावल गेम में सिर्फ टाइटल वाले प्लेयर्स खेलते हैं, जहां एक मिनट का टाइम कंट्रोल होता है और कोई इंक्रीमेंट नहीं मिलता। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे इस इवेंट 9 साल के बच्चे को एंट्री मिल गई? चलिए पूरी बात समझते हैं।
राशिद मुग्धा के पास कोई टाइटल नहीं
मैग्नस कार्लसन को जिस अकाउंट के खिलाफ हार मिली वो फिडे मास्टर नईम हक की थी। नईम हक ने बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट बिजनेस स्टैडर्ड को बताया कि उन्होंने अपना अकाउंट रयान राशिद मुग्धा को दे दिया था। नईम ने मैच के परिणाम को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'वह (रयान राशिद मुग्धा) बुलेट ब्राउन में नहीं खेल सकता क्योंकि उसके पास कोई टाइटल नहीं है। ऐसे में मैंने अपनी चेस डॉट कॉम आईडी उसे दे दी। अब उसने 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन और तीनो फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है।'
राशिद मुग्धा के कोच हैं नईम
नईम हक ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि वह राशिद मुग्धा के कोच हैं। नईम ने कहा, 'मैं मुग्धा को चेस सिखाता हूं और वह हमेशा ऑनलाइन खेलना पसंद करता है। मैंने उसे अपनी आईडी का इस्तेमाल करने के लिए दिया था। अचानक मुग्धा का कॉल आया कि उसने कार्लसन हो हरा दिया है। पहले तो मुझे इस पर विश्वास ही नहीं हुआ। फिर उसने मुझे स्क्रीनशॉट और गेमी की पूरी डिटेल भेजी, मैं आश्चर्यचकित रह गया।'