दुनिया के नंबर-1 चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) के बीच चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। FIDE इस समय फ्रीस्टाइल चेस क्लब प्लेयर्स क्लब (FCPC) पर बौखलाया हुआ है। FCPC फरवरी में फ्रीस्टाइल चेस वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू करने वाला है, जिसमें कार्लसन का भी पैसा लगा है। चेस की ग्लोबल गवर्निंग बॉडी ने FCPC से कहा है कि इस टूर्नामेंट की ब्रांडिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के रूप में ना की जाए नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
FIDE का कहना है कि वो खुद वर्ल्ड चैंपियनशिप आयोजित करता है। ऐसे में किसी निजी संगठन का इस तरह का टूर्नामेंट का ओयजन करना सही नहीं है। इससे पहले दिसंबर 2024 में FIDE और कार्लसन के बीच विवाद सामने आया था। कार्लसन को जिंस पहनकर वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप में भाग लेने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया था। टूर्नामेंट के ड्रेस कोड के उल्लंघन का हवाला देते हुए कार्लसन को राउंड 9 से बाहर कर दिया गया। इसके बाद कार्लसन FIDE पर जमकर बरसे थे।
भारतीय चेस प्लेयर्स को नुकसान कैसे?
विश्वनाथन आनंद, डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती और आर प्रज्ञानंदा भी FCPC के सदस्य के रूप में गिना जाता है। फ्रीस्टाइल चेस टूर 2025 की शुरुआत जर्मनी में हो रही है। इसमें वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश और दिग्गज विश्वनाथन आनंद भी उतरने वाले हैं। FIDE के बयान के अनुसार इस बार खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने की छूट है। अगर FCPC से भविष्य में से बात नहीं बैठती है तो उसके टूर्नामेंट में खेलने पर पाबंदी लगा दी जाएगी। साथ ही FCPC के टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को FIDE वर्ल्ड चैंपियनशिप साइकल से बाहर कर दिया जाएगा। सरसरी तौर पर समझें तो कार्लसन और FIDE के बीच की लड़ाई में भारतीय खिलाड़ी भी पीस सकते हैं।
वर्ल्ड नंबर-3 ने की FIDE को बॉयकॉट करने की मांग
पिछले साल वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप से पहले कार्लसन के अलावा हिकारू नाकामुरा से भी FIDE का टकराव हुआ था। मामला फ्रीस्टाइल चेस टूर से ही जुड़ा हुआ था। FIDE के हालिया बयान के बाद वर्ल्ड नंबर-3 चेस प्लेयर नाकामुरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दुनिया के टॉप प्लेयर्स से चेस की ग्लोबल बॉडी का बहिष्कार करने की मांग की है।