logo

ट्रेंडिंग:

गौतम गंभीर को पीटने वाला था ये क्रिकेटर! वसीम अकरम ने बचा लिया

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी इन दिनों गौतम गंभीर के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। मनोज और गंभीर IPL में केकेआर के लिए साथ खेल चुके हैं। मनोज तिवारी ने खुलासा किया है कि एक मैच के दौरान दोनों के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया था।

Manoj Tiwary Cricketer

विराट कोहली के साथ मनोज तिवारी। (Photo Credit: Manoj Tiwary/X)

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ढोंगी कहा था। मनोज और गंभीर टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल चुके हैं। ये दोनों क्रिकेटर IPL में भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में लंबे समय तक साथ रहे हैं। मनोज तिवारी ने एक हालिया इंटरव्यू में गंभीर पर मां-बहन की गाली देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी बताया है कि दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत कहां से हुई। मनोज ने वो किस्सा भी सुनाया है जब बात हाथापाई तक पहुंच गई थी, लेकिन वसीम अकरम ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया था।

 

गंभीर पर फूटा गुस्सा

 

टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने 'लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2015 रणजी ट्रॉफी में हुई लड़ाई की शुरुआत आईपीएल 2013 सीजन के दौरान हुई थी। आईपीएल मैच के दौरान गंभीर ने उनके साथ बदतमीजी की थी। इससे पहले भी गंभीर उन्हें लगातार सुना रहे थे। ऐसे में उनका गुस्सा फूट पड़ा। मनोज ने खुलासा किया कि अगर वसीम अकरम (उस समय केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे) नहीं होते तो कुछ भी हो सकता था। 

 

मनोज ने कहा, 'वो (गंभीर) पहले से ही भड़के हुए थे क्योंकि इससे पहले मेरी उनसे लड़ाई हो चुकी थी। क्योंकि केकेआर में मेरा बैटिंग ऑर्डर लगातार नीचे होता जा रहा था और उस समय मेरी भारतीय टीम में जगह पक्की नहीं हुई थी। जो भी विदेशी टीम आती थी, उसके खिलाफ फ्रेंडली मैचों में मुझे मौका मिलता था। ऐसे ही एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैं टॉप स्कोरर था। मैंने 129 रन बनाए थे और उन्होंने 105 रन। उस मैच में भी वह भड़के थे। पारी खत्म होने पर फील्डिंग के लिए जाना था। मैं सन्सक्रीम लगा रहा था और अचानक वह भड़क गए। कहने लगे कि क्या कर रहा है तू? नीचे जल्दी चल।'

 

'गौती भाई ये नहीं चलेगा'

 

मनोज तिवारी ने आगे बताया, 'इस घटना के बाद से मैं टेंशन में था। ईडन गार्डन्स में एक मैच के दौरान पारी खत्म हुई और मैं वॉशरूम गया। वह पीछे से आए और कहा तेरा ये एटीट्यूड नहीं चलेगा। तुझे ऐसा कर दूंगा कि तूझे कभी खिलाउंगा नहीं। वो सीनियर थे मैं उनकी इज्जत करता था। लेकिन इस बार मैं भड़क गया और कहा कि गौती भाई ये नहीं चलेगा। फिर वसीम अकरम बीच में आ गए। उस दिन मैं रुक गया नहीं तो हाथापाई हो जाती।'

 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को 1 रन के लिए तरसाने वाले उमर नजीर मीर कौन हैं?

 

गंभीर ने मारने की धमकी दी

 

2015 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मनोज तिवारी और गौतम गंभीर भिड़ गए थे। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुई उस घटने के बारे में मनोज ने बताया, 'जैसे ही मैंने लेग गार्ड लिया वे स्लिप पर थे और उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया। ऐसी गालियां जिसके बारे में नहीं बताया जा सकता। मां-बहन की गाली और ऐसी गाली मैंने कभी किसी से नहीं ली। फिर मैंने अपना टेंपर कंट्रोल करके बोला गौती भाई गाली क्यों दे रहे हो? उन्होंने गाली देते हुए कहा कि शाम को मिल तुझे मारता हूं। फिर मैंने कहा शाम को क्यों अभी मार लो। आ जाओ। हो जाए। फिर अंपायर ने आकर बीच-बचाव किया।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap