आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले तेज गेंदबाज मैट हेनरी की इंजरी ने न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ा दी है। हेनरी 5 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन का कैच लपकने के प्रयास में अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। हेनरी 29वें ओवर में कैच पूरा करने के बाद काफी देर तक कंधा पकड़कर बैठे रहे। दर्द से राहत नहीं मिलने पर वह मैदान से बाहर चले गए।
हालांकि हेनरी ने वापस आकर दो ओवर डाले लेकिन फिर भी 9 मार्च को भारत के खिलाफ फाइनल में उनका खेलना तय नहीं है। कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि हेनरी के कंधे में दर्द है। चोट कितनी गंभीर है इसका हमें अंदाजा नहीं है। अगले कुछ दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में फेरबदल, इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री
भारत के लिए कितने खतरनाक हैं हेनरी?
33 साल के मैट हेनरी इस चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं। हेनरी ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 मार्च को आखिरी ग्रुप मुकाबले में 5 विकेट झटके थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को पवेलियन भेजा था।
हेनरी का वनडे में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में 21 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल और दो बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। मैट हेनरी हर 28वीं गेंद पर एक भारतीय बल्लेबाज को आउट करते हैं। ऐसे में वह फाइनल मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: बेटे की बुराई से तंग आए बाबर आजम के पिता, इंस्टा पोस्ट में दी वॉर्निंग
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ढाहा कहर
मैट हेनरी ने भारत के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 37 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए थे। 240 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को उन्होंने तहस-नहस कर दिया था। हेनरी ने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा (1) को पवेलियन भेजने के बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल (1) को चलता कर दिया।
पावरप्ले की आखिरी गेंद पर उन्होंने दिनेश कार्तिक का विकेट झटक भारत की हार तय कर दी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 18 रन से मुकाबला गंवाकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। इस धांसू प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।