भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में गदर काट रखा है। 34 साल के मयंक ने टूर्नमेंट में शतकों की हैट्रिक लगा दी है। उन्होंने 31 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ 112 गेंद में 124 रन ठोक दिए। अपने कप्तान की धमाकेदार पारी की बदौलत कर्नाटक ने अहमदाबाद के रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर 320 रन का स्कोर खड़ा किया।
5 दिन में तीसरा शतक
मयंक ने इससे पहले 26 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ नाबाद 139 रन की पारी खेलकर कर्नाटक को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी। 248 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 203 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मयंक ने वासुकी कौशिक का साथ मिलकर टीम की जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने 28 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 167 रन के चेज में 45 गेंद में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन जड़ दिए। अब मयंक ने 5 दिन के अंदर तीसरा शतक लगा दिया है। हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 2 छक्के उड़ाए।
हालांकि मयंक के लगातार तीसरे शतक के बावजूद कर्नाटक को हार का सामना करना पड़ा। तिलक वर्मा की कप्तानी वाली हैदराबाद ने 321 रन के टारगेट को 7 विकेट खोकर 49.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
IPL ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली
मयंक अग्रवाल IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। लेकिन किसी भी टीम ने उनके के लिए बोली नहीं लगाई। मंयक आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की धांसू ओपनिंग जोड़ी बनने के कारण उन्हें प्लेइंग-XI में अपनी जगह गंवानी पड़ी थी। मयंक को सिर्फ 4 मैच खेलने का ही मौका मिला था। इसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में वह ऑक्शन में गए मगर उन्हें खरीदार नहीं मिला।
भारतीय टीम में वापसी का दरवाजा खटखटाया
दाएं हाथ के आक्रामक ओपनर मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर भी अपने ODI करियर की शुरुआत की। मयंक ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट मैच में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं, जिसमें 2 दोहरे शतक शामिल हैं। मयंक ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
वह ODI में उतने सफल नहीं हो पाए। उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 82 रन ही बना पाए हैं। गौर करने वाली बात है कि मयंक ने ये सभी ODI मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं, जहां बल्लेबाजी आसान नहीं रहती है। 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक ने जबरदस्त फॉर्म दिखाकर भारतीय टीम में वापसी का दरवाजा खटखटाया है। अब देखने वाली बात है कि उन्हें इग्लैंड के खिलाफ आगामी ODI सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता है या नहीं।