IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले से डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने सबका ध्यान खींचा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में इस युवा स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी से CSK के कैप्टेन रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया। पुथुर ने अपने पहले ही ओवर में गायकवाड़ को विली जैक्स के हाथों कैच कराकर MI को पहली सफलता दिलाई।
पुथुर ने दुबे को भी लॉन्ग ऑन पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद उन्होंने दीपक हुड्डा को भी सिर्फ 3 रन पर आउट कर दिया। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए, जो कि किसी भी नए खिलाड़ी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेपॉक में गरजे CSK के किंग्स, मुंबई इंडियंस को चटाई धूल
कौन हैं विग्नेश पुथुर?
विग्नेश पुथुर केरल के मलप्पुरम जिले के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 24 साल है। वह एक सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं और मां हाउसवाइफ हैं। शुरुआत में वह एक मीडियम पेसर थे लेकिन लोकल क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ की सलाह पर उन्होंने लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिन गेंदबाजी शुरू की और यहीं से उनका क्रिकेट करियर नया मोड़ लेने लगा।
इसके बाद वह त्रिशूर चले गए जहां उन्होंने सेंट थॉमस कॉलेज की टीम के लिए खेला और केरल कॉलेज प्रीमियर टी20 लीग में स्टार खिलाड़ी बने। उन्होंने केरल के लिए अभी सीनियर केटेगरी में कोई मैच नहीं खेला है लेकिन अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर उन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।
इस समय पुथुर ‘अलेप्पी रिपल्स’ के लिए केरल क्रिकेट लीग में खेलते हैं और उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी हिस्सा लिया है। IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था।
हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका में SA20 लीग के लिए मुंबई इंडियंस की सहयोगी टीम MI केपटाउन के साथ नेट बॉलर के रूप में भेजा गया था, जिससे उन्हें विदेशी जमीन पर खेलने का अनुभव मिला।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद भी रिटायर नहीं होंगे धोनी? 'थाला' ने खत्म किया सस्पेंस
IPL 2025 में अब तक स्कोर कार्ड
22 फरवरी से शुरू हुए IPL 2025 में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। पहला मुकलबला KKR और RCB के बीच खेला गया गया, जिसमें RCB ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद 23 फरवरी को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला SRH और RR के बीच खेला गया। इस मैच में SRH ने 44 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद MI और CSK के बीच मैच खेला गया और CSK ने 4 विकेट से जीत हासिल की।