लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम शुरुआती में लड़खड़ा गई। विल जैक्स 7 बॉल पर मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, रयान रिकेल्टन भी 5 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह से मुंबई इंडियंस के 17 रन पर दो विकेट गिर गए।
यह भी पढ़ें: कमिंदु मेंडिस ने 1 ओवर में दोनों हाथ से की बॉलिंग, नियम क्या कहते हैं?
सूर्या ने 67 रनों का पारी खेली
इसके बाद नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। नमन ने 24 गेंदों में शानदार तीन छक्कों और 4 चौक्कों की मदद से 46 रन ठोंके। नमन ने 46 रन की पारी खेलकर मुंबई को मैच में वापसी करा दी। वहीं, अनुभवी सू्र्याकुमार ने अपने अंदाज में खेलते हुए 43 बॉलों पर 67 रनों का पारी खेली, जिससे मुंबई के मैच जीतने के चांसेस बने। तिलक वर्मा ने 25 और कप्तान हार्दिक ने 28 रन बनाए।
विजेती टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, आवेश खान और दिग्वेश सिंह ने एक-एक विकेट लिए। बता दें कि रोहित शर्मा ने आज का मैच नहीं खेला। वह चोटिल हैं।
मिचेल मार्श की शानदार पारी
लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। मार्श के अलावा एडेन मार्करम ने सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। मार्करम 53 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा आयुष बडोनी ने 30 रन की शानदार पारी खेली। आखिर में डेविड मिलर ने 14 गेंद में 27 रन मारकर अपनी टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए।