माइक टायसन। हैवीवेट मुक्केबाजी को पसंद करने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स हो, जो इन्हें न जानता हो। वर्षों पहले इन्होंने खेल से संन्यास ले लिया था लेकिन जब इनकी वापसी हुई तो एक बार फिर इनके प्रशसंकों में खुशी की लहर पैदा हो गई। उम्र के 6वें दशक में पहुंचने से वे महज दो साल पीछे हैं।
माइक टायसन, प्रोफेशनल बॉक्सिंग में उतर कर जिस पहलवान से भिड़े उसकी उम्र महज 27 साल है। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और उसका नाम जेक पॉल है। वे इस मुकाबले में अपने से आधी उम्र के पहलवान से मुकाबला हार गए। साल 2005 से ही इस मुकाबले से दूरी बना चुके माइक टायसन का कमबैक मैच, खराब साबित हुआ।
पूरे मैच के दौरान माइक टायसन जूझते रहे। 8 राउंड के इस मुकाबले में जेक पॉल ने उन्हें बुरी तरह से हरा दिया। नेटफ्लिक्स पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हुई, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा। यह मुकाबला इतना दिलचस्प था कि नेटफ्लिक्स के वीडियो में बफरिंग तक होने लगी। दुनियाभर के लोगों ने कहा कि नेटफ्लिक्स ही क्रैश हो गया।
मुकाबला जीतकर क्या बोले जेक पॉल?
दिग्गज खिलाड़ी को हराने के बाद जेक पॉल ने कहा कि वे डर रहे थे कि कहीं माइक टायसन उन्हें बुरी तरह न पीटें। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं उनसे, उनके परिवार से और उनके कोच से बहुत प्यार करता हूं। उनके साथ रिंग में होना भी बड़े सम्मान की बात है। टेक्सास बॉक्सिंग रेग्युलेटर्स ने कुछ बदलावों के साथ मुक्केबाजी के इस मुकाबले को मंजूरी दी थी।
क्या थी मैच की खासियत?
मैच में सीमित राउंड रखे गए थे। हर राउंड दो मिनट का था। दोनों ने हैवी दस्ताने पहने थे, जिससे घूंसे का असर कम से कम हो। 58 साल की उम्र में माइक टायसन की चुस्ती देखने लायक थी। माइक टायसन बॉक्सिंग के दिग्गज रहे हैं। उन्होंने 44 नॉकआउट मैच खेले हैं। वे सिर्फ 6 मैच हारे हैं। जैक पॉल भी अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके नाम 7 नॉकआउट दर्जा है, उनका रिकॉर्ड 10-1 का है। टायसन ने अपना आखिरी मुकाबला 19 साल पहले खेला था, वे केविन मैकब्राइड से हार गए थे।
क्यों हुआ था ये मैच?
एक खिलाड़ी जो 19 साल पहले बॉक्सिंग से संन्यास ले चुका हो, उसके पिच पर लौटने की वजह क्या है, यह सवाल सबके मन में था। माइक टायसन और जेक पॉल के बीच प्री फाइट ड्रामा पहले 20 जुलाई को होने वाला था। टायसन अल्सर से जूझ रहे हैं, उनका इलाज चल रहा था। टायसन ने 2020 में एक एग्जीबिशन मैच में रॉय जोन्स जूनियर से भिड़े थे।
इस मुकाबले में किसे क्या मिला? हैरान रह जाएंगे
जेक पॉल को इस मुकाबले के लिए करीब 40 मिलियन डॉलर मिल रहा है। वहीं माइक टायसन 20 मिलियन डॉलर से 30 मिलियन डॉलर के बीच में कमाएंगे। माइक टायसन, रिटायर होने के बाद तमाम वित्तीय परेशानियों में फंस गए थे। उन्होंने आर्थिक तंगी झेली थी। माइक टायसन मानते हैं कि इस फाइट के लिए पैसा उनके लिए प्रेरणा था ही नहीं। वे बस खेलने के लिए खेल रहे थे।