logo

ट्रेंडिंग:

पिता ने मुर्गियां बेचकर बेटे को इंग्लैंड का दिग्गज क्रिकेटर बना दिया

इंग्लैंड के इस क्रिकेटर के पास आज दौलत की कमी नहीं है। लेकिन एक वक्त था जब इस खिलाड़ी के ट्रैवल खर्चे को निकालने के लिए उसके पिता मुर्गियां बेचते थे।

Moeen Ali

मोईन अली। (Photo Credit: England Cricket/X)

टी20 लीग्स के आने से पहले प्लेयर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद ही दौलत-शोहरत मिलती थी। आज के समय में तो फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलकर ही प्लेयर्स अच्छा-खासा पैसा कमा लेते हैं। लेकिन दो दशक पहले तक गरीब परिवार से आने वाले क्रिकेटरों का संघर्ष तब तक खत्म नहीं होता जब तक वह अपनी नेशनल टीम के लिए ना खेल लें। अच्छे लेवल तक पहुंचने के लिए प्लेयर के साथ-साथ उसके घरवालों को भी आग में तपना पड़ता था। कुछ ऐसी ही कहानी है इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑराउंडर मोईन अली की।

 

पाकिस्तानी मूल के मोईन ने इंग्लैंड के लिए करीब 300 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। पिता की जिद और जुनून से क्रिकेटर बने मोईन के लिए यह सफर बेहद मुश्किल रहा। उनकी फैमिली के पास कभी-कभी एक पाउंड भी नहीं होते थे। उन्हें अगर कहीं दूर मैच खेलने जाना पड़ता तो उनके पिता एक दिन पहले मुर्गियां बेचकर ट्रैवल खर्च इकट्ठा करते। मोईन ने 2022 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि इस काम में उनके चाचा भी मदद करते थे। 

 

मोईन कहते हैं, 'मेरे संघर्ष में यह सिर्फ मेरे पिताजी और चाचा ही नहीं थे। मेरी मां और चाची भी कपड़े तैयार करने में मदद करती थी, ताकि सब कुछ समय पर हो जाए। यह बहुत-बहुत कठिन समय था, लेकिन हमारे लिए सबसे अच्छा समय था।’

 

खीरा खाकर किया गुजारा

 

मोईन अली ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जिस कठिन हालात में उन्होंने खेलना शुरू किया, उसके बारे में सोचने मात्र से आज उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने खुलासा किया था कि जब घर में पैसे नहीं होते थे तब वह सैंडविच या खीरा खाकर अपना पेट भरते थे। 

 

दूसरे का पैड पहनकर सीखा क्रिकेट


परिवार की तंगहाली के कारण मोईन के पास अपने पैड भी नहीं थे। वह प्रैक्टिस के लिए अपने पिता के दोस्त के बेटे के पैड का इस्तेमाल करते थे। मोईन अपनी फैमिली के साथ जिस इलाके में रहते थे, वहां आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। उन दिनों को याद करते हुए वह कहते हैं बहुत मुश्किल हालात थे। मोईन काफी टैलेंटेड थे। वह जल्द ही प्रोफेशनल क्रिकेटर बन गए, जिससे उनके और उनकी फैमिली के लिए चीजें बेहतर होती चली गईं।

 

6678 रन और 366 विकेट 

 

मोईन ने 10 साल लंबे अपने इंटनरेशनल करियर में 6678 रन बनाए और 366 विकेट झटके। उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उनका टेस्ट करियर 68 मैच का रहा जिसमें उन्होंने 28.12 की औसत से 3094 रन बनाए। उनके नाम 5 टेस्ट शतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में मोईन ने 204 विकेट चटकाए। वनडे में उनके नाम 138 मैचों में 2355 रन और 111 विकेट दर्ज हैं। 92 टी20 इंटरनेशनल में मुकाबलों में उन्होंने 1229 रन बनाने के अलावा 51 विकेट भी लिए। मोईन 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap