logo

ट्रेंडिंग:

टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज का जलवा, पहली बार 15वें नंबर पर पहुंचे

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। अब वह 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

mohammad siraj

मोहम्मद सिराज, Photo Credit: PTI

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को टेस्ट रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा मिला है। अपनी गेंदबाजी से कई बार विपक्षी टीम को पस्त करने वाले मोहम्मद सिराज अपने टेस्ट करियर में बेस्ट रैंकिंग हासिल कर चुके हैं। अब वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 15वें नंबर पहुंच गए हैं। इस सीरीज में मोहम्मद सीरीज ने कुल 12 स्थानों की छलांग लगाई है। इस सीरीज से पहले तक उनकी करियर बेस्ट रैंकिंग 16 थी लेकिन इस बार मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब वह टॉप-10 में पहुंचने के करीब आ गए हैं। 

 

मोहम्मद सिराज ने सीरीज के आखिरी मैच में 9 और इस सीरीज में कुल 23 विकेट लिए। इसी की बदौलत उन्होंने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई। वह मोहम्मद सिराज ही थे जिन्होंने इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज को बोल्ड करके भारत को 6 रनों से मैच जिता दिया था। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली वरना अगर यह मैच इंग्लैंड जीतता तो सीरीज 3-1 से उसके पक्ष में जा सकती थी।

 

यह भी पढ़ें- आयुष बडोनी की ताबड़तोड़ पारी, फिर भी हारे साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स

करियर बेस्ट रैंकिंग

 

सिराज की अब तक की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रैंकिंग 16 थी, जो उन्होंने पिछले साल जनवरी में हासिल की थी। गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 889 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने अपने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड के खिलाफ केवल तीन टेस्ट मैच खेले। प्रसिद्ध कृष्णा भी करियर की सर्वश्रेष्ठ 59वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए। इस तरह से वह और सिराज किसी एक टेस्ट की दोनों पारियों में चार या इससे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि स्पिनर बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने 1969 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी।

 

यह भी पढ़ें- वनडे से भी रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI करेगा बात!

 

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ओवल में सीरीज में अपने दूसरे शतक के बाद टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पांच में लौट आए। यशस्वी जायसवाल तीन स्थान ऊपर पहुंचे और उनके 792 अंक हैं। उनके अलावा शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जो एक स्थान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। वह पैर की चोट के कारण पांचवां टेस्ट नहीं खेल सके थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने लगातार तीसरा शतक लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जबकि हैरी ब्रुक फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ओवल में दूसरी पारी में 98 गेंद पर 111 बनाए थे।

गेंदबाजी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटकिंसन और जोश टंग ने भी मैच में आठ-आठ विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। एटकिंसन पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं, जबकि टंग 14 स्थान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग:-
1. जो रूट
2. हैरी ब्रुक
3. केन विलियम्सन
4. स्टीव स्मिथ
5. यशस्वी जायसवाल
6. तेंबा बावुमा
7. कमिंदु मेंडिस
8. ऋषभ पंत
9. डेरिल मिचेल
10.बेन डकेट

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिराज का रखा Nick नेम, ब्रॉड ने बताया नाम

 

टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग:-
1.जसप्रीत बुमराह
2.कगिसो रबाडा
3.पैट कमिंस
4.मैट हेनरी
5.जोश हेजलवुड
6.नोमान अली
7.स्कॉट बोलैंड
8.नाथन लायन
9.मार्को यानसन
10.मिशेल स्टार्क

Related Topic:#Mohammed Siraj

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap