भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही रेड बॉल क्रिकेट में नजर आने वाले हैं। मोहम्मद शमी को आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ईस्ट जोन की कप्तानी ईशान किशन के हाथों में सौंपी गई है। पिछले रणजी सीजन में झारखंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाज विराट सिंह और सरनदीप सिंह भी इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है। भारतीय घरेलू क्रिकेट का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मुकाबले बेंगलुरु में स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जाएंगे। ईस्ट जोन अपने पहले मुकाबले में नॉर्थ जोन का सामना करेगी। दलीप ट्रॉफी का जोनल फॉर्मेट में पिछली बार आयोजन 2023 में किया गया था। साउथ जोन ने वेस्ट जोन को हराकर खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें: पांचवें टेस्ट में गरमाया माहौल, अंपायर से भिड़े KL राहुल
ईस्ट जोन की टीम में ये स्टार्स भी हैं शामिल
अभिन्यु ईश्वरन को ईस्ट जोन का उप-कप्तान बनाया गया है। ईश्वरन इस समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। हालांकि उन्हें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मुकाबला खेलने को नहीं मिला। ईस्ट जोन के स्क्वॉड में रियान पराग, मुकेश कुमार और आकाश दीप जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र और मनीषी जैसे टैलेंट पर भरोसा जताया गया है।
आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर वैभव सूर्यवंशी स्टैंडबाई प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं। मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, स्वास्तिक सामल, सुदीप घरामी और राहुल सिंह भी स्टैंडबाई प्लेयर्स हैं।
यह भी पढ़ें: पहले मैच में शतक फिर फ्लॉप... यशस्वी जायसवाल के साथ ऐसा क्यों हो रहा?
ईस्ट जोन का स्क्वॉड:
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाई: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह