logo

ट्रेंडिंग:

मोहम्मद शमी को नहीं मिला टेस्ट टीम में मौका, अगरकर ने क्या कहा?

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। शमी टीम इंडिया के लिए सफेद जर्सी में आखिरी बार 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान नजर आए थे।

Mohammed Shami Test

मोहम्मद शमी। (Photo Credit: BCCI/X)

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने शनिवार (24 मई) को 18 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान बने हैं। ऋषभ पंत को उनका डिप्टी बनाया गया है। भारतीय टेस्ट टीम में साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर और करुण नायर की वापसी हुई है।

 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को चुना गया है। हालांकि टीम में मोहम्मद शमी का चयन नहीं हुआ है। शमी टीम इंडिया के लिए सफेद जर्सी में आखिरी बार 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान नजर आए थे। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शमी को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता था लेकिन मेडिकल टीम से मिले फीडबैक के बाद उन्हें नहीं चुना गया।

 

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर हेड कोच गंभीर ने क्या कहा?

 

टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं हुए हैं मोहम्मद शमी

 

मोहम्मद शमी ने फरवरी 2024 में अपनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद उन्होंने रिहैब में लंबा वक्त बिताया। शमी ने इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में टीम इंडिया के लिए वापसी की थी। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे। अगरकर के बयान के मुताबिक, शमी टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं हुए हैं। शमी के लंबे स्पेल डालने पर संशय है।

 

अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी को लेकर कहा, 'उनका वर्कलोड उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।'

 

मोहम्मद शमी फिलहाल इंडियन प्रीमियर (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने SRH के लिए अब तक 9 मैच खेला है, जिसमें वह लय में नहीं नजर आए हैं। वह सिर्फ 6 ही विकेट ले पाए हैं। SRH ने पिछले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया है।

 

यह भी पढ़ें: SRH की धमाकेदार जीत, अब टॉप-2 में फिनिश नहीं कर पाएगी RCB?

 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम - शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap