logo

ट्रेंडिंग:

मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है।

Image of Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी।(Photo Credit: PTI File Photo)

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हाल ही में ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने शमी से 1 करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की बात कही है।

 

मामले का खुलासा उस समय हुआ जब शमी ने अमरोहा पुलिस को इस बारे में सूचित किया। जानकारी के अनुसार, उन्हें पहली धमकी 4 मई की शाम को एक ई-मेल के जरिए मिली थी। इसके बाद 5 मई की सुबह एक और ई-मेल आया। शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने पुलिस को इस घटना की लिखित शिकायत दी है।

 

यह भी पढ़ें: कुणाल सिंहः मां-बाप चाहते थे पढ़े, बेटा बना क्रिकेटर; IPL में डेब्यू

क्राइम ब्रांच कर रही है जांच

शिकायत मिलने के बाद अमरोहा क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कर्नाटक में रहने वाले एक व्यक्ति प्रभाकर के नाम से ई-मेल भेजा गया है, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस इस ई-मेल की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह व्यक्ति कौन है और उसका इरादा क्या है।

 

इस बीच, मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा हैं। फिलहाल उनका पूरा ध्यान टूर्नामेंट पर है लेकिन टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। अब तक हैदराबाद ने 10 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 3 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं।

 

मोहम्मद शमी भारत के तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनकी गेंदबाजी की रफ्तार से विरोधी बल्लेबाज अक्सर दबाव में आ जाते हैं। मोहम्मद शमी ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत किया था। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में ही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 9 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। शमी ने अब तक 229 टेस्ट, 202 वनडे और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap