logo

ट्रेंडिंग:

'किसको दिक्कत है...' रिटायरमेंट की अफवाहों पर भड़के मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने अपनी रिटायरमेंट को अफवाहों को खारिज किया है। उनका 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के सपना है। शमी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आए थे।

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी एक के बाद एक रिटायर होते जा रहे हैं। दिसंबर 2024 में रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ली है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित और विराट ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। वहीं टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा था। हालांकि मोहम्मद शमी रिटायर होने के मूड में नहीं हैं। 3 सितंबर को 35 साल के होने जा रहे शमी ने रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज किया है।

'जिसे दिक्कत है, सामने आए'

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया था। चोट से उबरने के बाद शमी टी20I और वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। शमी को टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं माना जा रहा है, जिससे उनके करियर पर विराम लगना तय है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान शमी ने कहा कि जिस दिन मुझे बोर लगेगा, मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा।

 

इससे पहले वह रिटायरमेंट की अफवाहों पर बुरी तरह भड़के नजर आए। शमी ने कहा, 'अगर किसी को मुझसे दिक्कत है, तो सामने आकर बताए। मेरे रिटायर होने से किसकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी? मैं किसी की जिंदगी में पत्थर क्यों बनूं कि तुम्हें मुझसे रिटायरमेंट चाहिए? जिस दिन मुझे बोरियत होगी, मैं खुद मैदान छोड़ दूंगा। आप मुझे न चुनें, न खिलाएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं मेहनत करता रहूंगा।'

 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग बिल से कोहली-रोहित को होगा करोड़ों का नुकसान

वर्ल्ड कप जीतने का है सपना

शमी ने बताया कि अगर उनका चयन टीम इंडिया में नहीं होता है तो वह घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे इंटरनेशनल मैचों के लिए नहीं चुनते, तो मैं घरेलू क्रिकेट खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। रिटायरमेंट जैसा फैसला तब लिया जाता है, जब आपको लगे कि आप बोर हो गए हैं, जब आप सुबह 7 बजे टेस्ट मैच के लिए उठना नहीं चाहते लेकिन मेरे लिए अभी वह समय नहीं आया। आप चाहें तो मैं सुबह 5 बजे भी उठकर तैयार हो जाऊंगा।'

 

यह भी पढ़ें: विदेशी टी20 लीग में खेलेंगे अश्विन? BCCI का यह है नियम

 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 7 मैचों में ही 24 विकेट झटक लिए थे। उन्होंने धारदार गेंदबाजी की थी लेकिन भारत ट्रॉफी नहीं जीत सका। शमी ने कहा कि उनका वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना है। इंटरव्यू के दौरान शमी बोले, 'मेरा एक ही सपना बाकी है, वह है वनडे वर्ल्ड कप जीतना। 2023 में हम बहुत करीब थे। हमें भरोसा था, लेकिन नॉकआउट स्टेज में डर भी था। फैंस का उत्साह और समर्थन हमें प्रेरित करता था। शायद उस वक्त मेरी किस्मत में नहीं था, लेकिन मैं 2027 में वहां होना चाहता हूं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap