logo

ट्रेंडिंग:

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने खत्म किया इस अंग्रेज बल्लेबाज का करियर!

लॉर्ट्स टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट निकाला।

Mohammed Siraj Celebration

मोहम्मद सिराज। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन (13 जुलाई) लंच तक इंग्लैंड के 4 विकेट उखाड़ दिए हैं। इंग्लैंड के पास महज 98 रन की बढ़त है और उसके ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। 

 

मेजबान टीम आज अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 2 रन से आगे बढ़ाने उतरी। जसप्रीत बुमराह ने नर्सरी एंड और मोहम्मद सिराज ने पवेलियन एंड से धारदार गेंदबाजी कर उसके ओपनर्स की कड़ी परीक्षा ली। बुमराह को नर्सरी एंड से अतिरिक्त उछाल मिल रहा था, लेकिन सिराज ने पवेलियन एंड से कम मदद मिलने के बावजूद दबाव कम नहीं होने दिया और बेन डकेट के रूप में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।

सिराज ने इस अंग्रेज बल्लेबाज की बढ़ाई मुश्किलें    

मोहम्मद सिराज ने डकेट (12) को शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने नंबर-3 पर उतरे ओली पोप को सस्ते में निपटा दिया। सिराज ने इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद लेंथ पर डाली जो चौथे स्टंप की लाइन में पड़ने के बाद अंदर आई और पोप के बल्ले के अंदरूनी किनारे को बीट करते हुए पैड पर जा लगी।  

 

हालांकि बड़ी अपील को अंपायर ने नकार दिया। सिराज ने कप्तान शुभमन गिल से रिव्यू लेने के लिए कहा और फिर हॉक-आई ने बताया कि गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। पहली पारी में 44 रन बनाने वाले पोप दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शतक जड़ने के बाद पोप लगातार पांचवीं पारी में फ्लॉप रहे हैं। अब प्लेइंग-XI में उनकी जगह खतरे में पड़ गई है।

 

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट होगा ड्रॉ? 31 साल बाद बना यह संयोग

पोप को टीम से बाहर करेंगे स्टोक्स?

ओली पोप पिछले साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं जैकब बेथेल ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक जड़े थे। स्पिन ऑलराउंडर बेथेल को इंग्लैंड का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है। हालांकि उन्हें भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 

 

बेथेल आईपीएल 2025 में व्यस्त होने के चलते मई के अंत में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले में पोप ने नंबर-3 पर आकर 171 रन की पारी खेल भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें लीड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। पोप ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 106 रन जड़े थे। 

 

उन्हें शुरू में जीवनदान मिला था, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने शतक ठोका। इसके बाद से वह 3 पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। ऐसे में देखना अहम होगा कि कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम अगले मैच में उन पर फिर से भरोसा जताते हैं या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लिश कंडीशन के लिए सबसे भरोसेमंद ओपनर हैं केएल राहुल, आंकड़े गवाह

दूसरी पारी में बेहद खराब है पोप का रिकॉर्ड

टेस्ट मैचों में वह इंग्लैंड की पहली पारी में 46.70 की औसत से रन बनाते हैं, जबकि टीम की दूसरी पारी में उनकी औसत सिर्फ 19.64 की है। यह गैप उनके लिए लंबे समय से चिंता का सबब बना हुआ है। पोप ने 18 महीने पहले भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 196 रन बनाए थे। इसके बाद से वह किसी टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं।

 

27 साल के ओली पोप ने अब तक 59 टेस्ट मैचों में 35.22 की औसत से 3487 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं। ये 9 शतक उन्होंने अलग-अलग सीरीज में ठोके हैं। यानी वह एक टेस्ट सीरीज में कभी भी एक से ज्यादा सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं। चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम सेलेक्शन के समय यह रिकॉर्ड भी पोप के खिलाफ जा सकता है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap