ऑफ साइड वाली गेंद ने विराट कोहली को रिटायर करा दिया? पनेसर का दावा
स्पोर्ट्स
• MUMBAI 09 Jun 2025, (अपडेटेड 09 Jun 2025, 6:06 PM IST)
विराट कोहली ने पिछले महीने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने दावा किया कि ऑफ साइड दिक्कत के कारण कोहली ने संन्यास लिया।

विराट कोहली, photo credit: PTI
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस ऐलान से क्रिकेट के सभी जानकार हैरान थे क्योंकि उनसे कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, ऐसे में विराट की मौजूदगी टीम के लिए अहम मानी जा रही थी। विराट ने संन्यास क्यों लिया इसको लेकर हर कोई अपनी राय रख रहा है। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बार-बार जूझने की समस्या का संभवत समाधान नहीं मिलने के कारण विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट खेलने वाले और 2012 में भारत में अपनी टीम को टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मोंटी पनेसर का मानना है कि कोहली को इंग्लैंड के अपने पिछले दौरों की तुलना में ऑफ स्टंप के आसपास घूमती गेंदों से निपटना अधिक मुश्किल लगता। विराट कोहली ने 2014 में इंग्लैंड दौरे में खराब प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद 2018 में इंग्लैंड में शानदार वापसी की। साल 2014 में जेम्स एंडरसन ने विरोट कोहली को काफी परेशान किया था।
यह भी पढ़ें: रिंकू और प्रिया की हुई सगाई, कौन-कौन मेहमान पहुंचा?
क्या RCB के कारण कोहली ने संन्यास लिया?
मोंटी पनेसर ने कहा कि कोहली के साथ जो हुआ है वह यह है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद, पांचवें स्टंप की लाइन, खासकर ऑस्ट्रेलिया में तेज उछाल वाली पिचों पर वह संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'उन्होंने शायद सोचा होगा कि इंग्लैंड में गेंद और ज्यादा स्विंग करेगी, उन्होंने शायद ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर समस्या का हल नहीं निकाला। मुझे लगता है कि शायद यही एक कारण रहा होगा कि उन्होंने संन्यास लेने और अपनी सारी ऊर्जा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और भारत के लिए वन-डे क्रिकेट में लगाने के बारे में सोचा।'
युवाओं को मौका देना चाहते थे कोहली?
मोंटी पनेसर का मानना है कि विराट कोहली के पास 2018 में वापसी करने के लिए जवाब थे लेकिन अपने करियर के इस पड़ाव पर ऐसा करना स्वाभाविक रूप से बहुत कठिन होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने सभी प्रारूपों में एक क्रिकेटर के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह टेस्ट क्रिकेट के शानदार दूत रहे हैं। उन्हें शायद लगता है कि उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्होंने सब कुछ हासिल किया है और शायद उन्हें लगता है कि युवाओं के लिए आगे आने का समय आ गया है।' सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग में कमेंट्री कर रहे मोंटी पनेसर ने कहा कि शायद विराट को लगता है कि भारतीय क्रिकेट के लिए युवाओं को मौका देना बेहतर है और उम्मीद है कि अगला सुपरस्टार मिल जाएगा।
कोहली और रोहित के बिना खेलेगी भारतीय टीम
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया जिससे ड्रेसिंग रूम में एक बड़ा खालीपन आ गया। शुभमन गिल 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारत के पास अनुभव की कमी है लेकिन इंग्लैंड के पास भी खतरनाक गेंदबाजी नहीं है। मोंटी पनेसर का मानना है कि इस सीरीज में दोनों टीमें बराबर हैं।
उन्होंने कहा, 'यह एक दिलचस्प सीरीज होगी। सीरीज में जीत इस बात पर निर्भर करेगी कि भारत स्विंग होती गेंद को कैसे खेलता है। क्या वे अटैक करते हैं? क्या वे डिफेंसिव खलते हैं। पिचें सपाट होने वाली हैं। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड घरेलू हालात का लाभ उठाने की कोशिश करेगा। वे तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिचों पर बैजबॉल (हर हाल में आक्रामक होकर खेलने की रणनीति) रणनीति के साथ नहीं खेल सकते। यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी फायदेमंद होगा क्योंकि वे सपाट पिचों पर खेलना पसंद करेंगे।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड लायंस पर खलील अहमद का कहर! ताश के पत्तों की तरह ढहा दी टीम
जडेजा और बेन स्टोक्स पर रहेंगी नजरें
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम में एक स्पिनर को शामिल किया है जबकि भारत के पास सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में तीन विकल्प हैं। मोंटी पनेसर ने कहा,'जडेजा के अधिकांश मैच खेलने की उम्मीद है। आप ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में दो स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं। बर्मिंघम में भी गेंद घूमती है। सुंदर आपके दूसरे स्पिनर हो सकते हैं।'
पनेसर यह भी देखने के लिए उत्सुक हैं कि लंबे समय तक चोट से बाहर रहने के बाद बेन स्टोक्स कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा, 'उनकी गेंदबाजी अच्छी है, वह 10 से 15 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। जब आपको विकेट की जरूरत होती है तो वह सबसे आगे रहते हैं। स्टोक्स का उपयोग किया जाना चाहिए और वह अभी चोट से उबरकर वापस आए हैं इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि वह बल्ले से भी उतना ही प्रभाव डाल पाएंगे जितना गेंद से डालते हैं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap