भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने धमाल मचाया हुआ है। इस दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज ने 104 रन की यादगार पारी खेलने के बाद मुकाबले के दूसरे दिन (7 जुलाई) स्लिप में करुण नायर का गजब का कैच लपका।
भारतीय पारी के 21वें ओवर में बेन स्टोक्स की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद करुण के बल्ले का किनारा लेकर कीपर के दाईं ओर से जा रही थी, तभी पहली स्लिप में खड़े रूट ने अपनी बाईं ओर गिरते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपक दर्शकों को हैरान कर दिया। उन्होंने गेंद को जमीन से कुछ ही सेंटीमीटर ऊपर पकड़ करुण को पवेलियन की राह दिखाई। करुण 40 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें: सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे केएल राहुल? लॉर्ड्स में इतिहास रचने के करीब
दुनिया के सबसे सफल फील्डर बने रूट
जो रूट ने करुण का कैच लपकते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए हैं। रूट ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड का तोड़ा, जिन्होंने इस फॉर्मेट में बतौर फील्डर 210 कैच लिए थे। रूट के नाम अब 211 कैच हो गए हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (गैर विकेटकीपर)
- जो रूट - 211 कैच (156 मैच*)
- राहुल द्रविड़ - 210 कैच (164 मैच)
- माहेला जयवर्धने - 205 कैच (149 मैच)
- स्टीव स्मिथ - 200 कैच (118 मैच)
- जैक कैलिस - 200 कैच (166 मैच)
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, गेंद बदले जाने पर हुआ बड़ा बवाल
मुश्किल में टीम इंडिया
रूट ने इससे पहले दिन की शुरुआत में अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में राहुल द्रविड़ (36) और स्टीव स्मिथ (36) को पीछे छोड़ा। रूट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 107 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है। करुण के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (16) भी चलते बने।