भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। पहले दिन (10 जुलाई) का खेल खत्म तक मेजबान इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट 99 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रूट अपनी 37वीं टेस्ट सेंचुरी की दहलीज पर खड़े हैं। वह लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 1 रन लेते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से आगे निकल जाएंगे। रूट फिलहाल राहुल द्रविड़ (36) और स्टीव स्मिथ (36) के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- 51 - सचिन तेंदुलकर (200 मैच)
- 45 - जैक कैलिस (166 मैच)
- 41 - रिकी पोंटिंग (168 मैच)
- 38 - कुमार संगाकारा (134 मैच)
- 36 - स्टीव स्मिथ (118 मैच)
- 36 - जो रूट (156 मैच)*
- 36 - राहुल द्रविड़ (164 मैच)
इस मामले में स्मिथ की करेंगे बराबरी
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मिथ के नाम दर्ज है। उन्होंने टीम इंडिया की बॉलिंग के सामने 24 टेस्ट मैचों में 11 शतक लगाए हैं। वहीं रूट ने 10 सेंचुरी ठोकी है। वह लॉर्ड्स में शुक्रवार की सुबह शतक जड़ते ही स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। साथ ही रूट गैर एशेज टेस्ट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ और सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच जाएंगे।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
- 11 - स्टीव स्मिथ (24 मैच)
- 10 - जो रूट (33 मैच)*
- 8 - गैरी सोबर्स (18 मैच)
- 8 - विवियन रिचर्ड्स (28 मैच)
- 8 - रिकी पोंटिंग (29 मैच)
गैर एशेज टेस्ट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
- 13 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
- 11 - स्टीव स्मिथ बनाम भारत
- 11 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 10 - कुमार संगाकारा बनाम पाकिस्तान
- 10 - जो रूट बनाम भारत
- 10 - गैरी सोबर्स बनाम इंग्लैंड
यह भी पढ़ें: 5 गेंद में 5 विकेट... क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया यह आयरिश ऑलराउंडर

लॉर्ड्स में ठोकेंगे 8वां टेस्ट शतक
जो रूट के नाम पहले से ही लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वह 'क्रिकेट के घर' में 7 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। अब रूट यहां 8वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी करेंगे। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वह कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे, जिन्होंने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (SSC) में 8 टेस्ट शतक ठोके थे।
एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड माहेला जयवर्धने के नाम है। उन्होंने SSC में 11 बार 100 का आंकड़ा पार किया था। इस मामले में डॉन ब्रैडमैन (9, MCG) और कैलिस (9, केपटाउन) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
- 11 - माहेला जयवर्धने, SSC, कोलंबो (27 मैच)
- 9 - डॉन ब्रैडमैन, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (11 मैच)
- 9 - जैक कैलिस, न्यूलैंड्स, केपटाउन (22 मैच)
- 8 - कुमार संगाकारा, SSC, कोलंबो (22 मैच)
- 7 - माइकल क्लार्क, एडिलेड ओवल (10 मैच)
- 7 - माहेला जयवर्धने, गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (23 मैच)
- 7 - मोमिनुल हक, मोतिउर रहमान स्टेडियम, चटगांव (15 मैच)
- 7 - जो रूट, लॉर्ड्स, लंदन (23 मैच)
- 7 - कुमार संगाकारा, गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (23 मैच)
- 7 - केन विलियमसन, सेडन पार्क, हैमिल्टन (12 मैच)
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद कितने टेस्ट मैच जीती है टीम इंडिया?
रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बनाए ये रिकॉर्ड
जो रूट शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी तो लगाएंगे ही, इससे पहले ही उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। रूट लॉर्ड्स में पहले दिन अपनी नाबाद 99 रन की पारी के दौरान भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। साथ ही गैर एशेज टेस्ट में एक टीम के खिलाफ 3 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन हैं।
इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में उनका यह 103वां फिफ्टी प्लस स्कोर रहा। इस फॉर्मेट में उन्होंने सबसे ज्यादा बार 50 रन का आंकड़ा पार करने के मामले में जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। वह अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (119) से पीछे हैं।
गैर एशेज टेस्ट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
- 3630 - सचिन तेंदुलकर बनाम आस्ट्रेलिया (39 मैच)
- 3214 - गैरी सोबर्स बनाम इंग्लैंड (36 मैच)
- 3054 - जो रूट बनाम भारत (33 मैच)*