logo

ट्रेंडिंग:

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन, सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे जो रूट?

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। क्या वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? यहां जानिए।

Joe Root

भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शॉट खेलते जो रूट। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन (25 जुलाई) जो रूट ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ (13,288) और जैक कैलिस (13,289) को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921) और रिकी पोंटिंग (13,378) हैं।

 

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक रूट 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। 34 साल के रूट टेस्ट क्रिकेट में अब तक 157 मैचों में 13,317 रन बना चुके हैं। उन्हें पोंटिंग से आगे निकलने के लिए सिर्फ 62 रन की जरूरत है। वहीं सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से रूट 2604 रन दूर हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि रूट को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितने मैच लगेंगे और उन्हें किस उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा? पूरी बात यहां जानिए।

 

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में बुमराह को दिखाना होगा दम, आज करेंगे चमत्कार?

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक से पहले यह ग्राफिक्स बनाया गया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर - 15,921 रन
  • रिकी पोंटिंग - 13,378 रन
  • जो रूट - 13,317* रन
  • जैक कैलिस - 13,289 रन
  • राहुल द्रविड़ - 13, 288 रन

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ही नहीं, इन दिग्गजों ने भी दर्द में टीम इंडिया के लिए लगाई जान

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे रूट?

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में पिछले 3 सालों से हर मैच में लगभग 98 रन बना रहे हैं। इस आधार पर उन्हें सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लगभग 27 टेस्ट मैच खेलने पड़ेंगे। इंग्लैंड टीम हर साल तकरीबन 12-13 टेस्ट मैच खेलती है। यानी रूट को सचिन के करीब पहुंचने के लिए दो साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है। उन्हें 37 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहना होगा। मैनचेस्टर टेस्ट के बाद फरवरी 2027 तक इंग्लैंड को 17 टेस्ट मैच खेलने हैं।

 

गौर करने वाली बात है कि हालिया समय में इंग्लैंड के खिलाड़ी 36 साल की उम्र के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेते हैं। एलिस्टर कुक (12,472) भी सचिन के रिकॉर्ड की ओर तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन उन्होंने 33 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि हमारे सामने दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भी उदाहरण है, जिन्होंने 41 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की बेहतर प्लानिंग से यह संभव हो पाया था। अगर ECB रूट के साथ भी ऐसी ही प्लानिंग करती है तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap