इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। क्या वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? यहां जानिए।
भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शॉट खेलते जो रूट। (Photo Credit: PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन (25 जुलाई) जो रूट ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रूटटेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ (13,288) और जैककैलिस (13,289) को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे सिर्फ सचिनतेंदुलकर (15,921) और रिकीपोंटिंग (13,378) हैं।
मैनचेस्टरटेस्ट के तीसरे दिन लंच तकरूट 63 रन बनाकर खेल रहे हैं।34 साल के रूटटेस्ट क्रिकेट में अब तक 157 मैचों में 13,317 रन बना चुके हैं। उन्हें पोंटिंग से आगे निकलने के लिए सिर्फ 62 रन की जरूरत है। वहीं सचिनतेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के वर्ल्डरिकॉर्ड से रूट 2604 रन दूर हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि रूट को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितने मैच लगेंगे और उन्हें किस उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा? पूरी बात यहां जानिए।
जो रूटटेस्ट क्रिकेट में पिछले 3 सालों से हर मैच में लगभग 98 रन बना रहे हैं। इस आधार पर उन्हें सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लगभग 27 टेस्ट मैच खेलने पड़ेंगे। इंग्लैंड टीम हर साल तकरीबन 12-13 टेस्ट मैच खेलती है। यानी रूट को सचिन के करीब पहुंचने के लिए दो साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है। उन्हें 37 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहना होगा। मैनचेस्टरटेस्ट के बाद फरवरी 2027 तक इंग्लैंड को 17 टेस्ट मैच खेलने हैं।
गौर करने वाली बात है कि हालिया समय में इंग्लैंड के खिलाड़ी 36 साल की उम्र के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेते हैं। एलिस्टर कुक (12,472) भी सचिन के रिकॉर्ड की ओर तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन उन्होंने 33 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि हमारे सामने दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्सएंडरसन का भी उदाहरण है, जिन्होंने 41 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की बेहतर प्लानिंग से यह संभव हो पाया था। अगर ECBरूट के साथ भी ऐसी ही प्लानिंग करती है तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।