टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन (7 जुलाई) एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। राहुल SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) कंट्रीज में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा।
सहवाग ने SENA कंट्रीज में बतौर ओपनर 27 टेस्ट मैचों में 32.12 की औसत से 1574 रन बनाए थे। राहुल को उनसे आगे निकलने के लिए 67 रन की जरूरत थी। राहुल ने भारतीय पारी के 53वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर सहवाग को पीछे छोड़ा। अब राहुल से आगे सिर्फ सुनील गावस्कर हैं। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने SENA कंट्रीज में पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 44.80 की औसत से 2464 रन बनाए हैं।
SENA कंट्रीज में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय ओपनर
- सुनील गावस्कर - 2464 रन (32 मैच)
- केएल राहुल - 1584 रन (24 मैच*)
- वीरेंद्र सहवाग - 1574 रन (27 मैच)
यह भी पढ़ें: स्टार्क का 100वां टेस्ट, 9 पेसर कर चुके यह कारनामा, प्रदर्शन कैसा रहा?
राहुल ने पंत के साथ मिलकर संभाला मोर्चा
इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने कल के अपने स्कोर (145/3) को आगे बढ़ाते हुए पहले घंटे का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं। राहुल 76 रन पर नाबाद हैं। ऋषभ पंत 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत मेजबान टीम की पहली पारी के स्कोर से 190 रन पीछे है। राहुल और पंत चौथे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, गेंद बदले जाने पर हुआ बड़ा बवाल