logo

ट्रेंडिंग:

गुजरात टाइटंस को हराकर WPL के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस

WPL के फाइनल में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होगा। 2023 को इन्हीं दो टीमों का मैच हुआ था और मुंबई इंडियंस ने फाइनल जीत लिया था।

mumbai indians team

जश्न मनाती मुंबई इंडियंस की टीम, Photo Credit: PTI

एक महीने से चल रहा वुमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। इस सीजन का फाइनल मैच 15 मार्च यानी शनिवार को खेला जाना है। पिछले साल के फाइनल में आरसीबी से फाइनल हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम एक बार फिर से फाइनल में है। वहीं, एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त देकर मुंबई इंडियंस वुमन ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। रोचक बात यह है कि 2023 में जब से WPL की शुरुआत हुई है, हर बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंची है। हालांकि, अभी तक दोनों बार उसे हार का ही सामना करना पड़ा है।

 

2023 में यानी पहले सीजन में भी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंची थीं और मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम किया था। 2024 में आरसीबी ने दिल्ली को हराकर एक बार फिर उसका ख्वाब तोड़ दिया था। इस बार दिल्ली के पास मौका है कि वह मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब अपने नाम करने और पुराना हिसाब भी बराबर कर ले।

 

यह भी पढ़ें- जिसे 2 मैच के बाद टीम इंडिया से किया बाहर, उसने WPL में काटा गदर

RCB का क्या हुआ?

 

पिछले साल की विजेता RCB इस बार उतना बेहतर खेल नहीं दिखा सकी। कुल 8 मैच में वह सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई और 5 मैं हारकर वह टीम लीग स्टेज को ही पार नहीं कर पाई। बता दें कि WPL में कुल 5 टीमें खेल रही हैं। पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाती है और नंबर 2 और नंबर 3 की टीमें एलिमिनेटर खेलती हैं। गुरुवार को नंबर 2 की मुंबई इंडियंस और नंबर 3 की गुजरात टाइटन्स के बीच एलिमिनेटर खेला गया। इसी मैच में गुजरात को हराकर मुंबई इंडियंस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।

एलिमिनेटर में क्या हुआ?

 

इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। ओपनर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया 15 रन बनाकर आउट हो गई थीं लेकिन हार्ले मैथ्यूज ने 50 गेंद पर 77 रन और नैट स्किवर ब्रंट के 41 गेंद पर 77 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया था। आखिर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 12 गेंद पर 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट पर 213 रन पहुंचा दिया।

 

यह भी पढ़ें: धारावी की झुग्गियों की सिमरन शेख, पड़ोसियों के ताने से WPL तक का सफर

 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा और ओपनर बेथ मूनी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं। 34 रन पर दूसरा विकेट और 43 रन पर तीसरा विकेट भी गिर गया था कप्तान एश्ले गार्डनर भी सिर्फ 8 रन बनाकर ही आउट हो गईं। भारती फुलमाली ने 20 गेंद पर 30 रन और फोइबे लिचफील्ड ने सिर्फ 20 गेंद पर 31 रन बनाकर थोड़ी फाइट जरूर दी। हालांकि, लगातार अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से गुजरात की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने 47 रन से यह मैच जीत लिया।

 

मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट और अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए। वहीं शबनीम इस्माइल और नैट ब्रंट को भी एक-एक विकेट मिले। हेली मैथ्यूज ही इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।

Related Topic:#WPL 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap