इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर थम गया है। मुंबई इंडियंस (MI) ने उसे बुधवार (21 मई) को 59 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। MI प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। गुजरात टाइटंस (GT), पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहले ही अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। ऐसे में एक ही स्लॉट बचा था जिसके लिए MI और DC के बीच टक्कर थी। इस जंग में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने बाजी मारी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास की पहली टीम बनी जो अपने पहले 4 मैच जीतकर भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।
वह तीन रन आउट जिसे नहीं भूल पाएगी DC
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की थी। उसने लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी जैसी टीमों को धूल चटाकर सीजन का जोरदार किया। आईपीएल इतिहास में पहली बार DC ने अपने पहले 4 मैचों में जीत हासिल की। इससे DC फैंस को उम्मीद जगी कि 18 साल का खिताबी सूखा खत्म हो सकता है लेकिन उन्हें कहां अंदाजा था कि यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाएगी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने पिकलबॉल में आजमाए हाथ, क्या है यह खेल?
दिल्ली कैपिटल्स 22 अप्रैल को अपने पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस से टकराई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में MI ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में DC ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 59 गेंद में महज 87 रन चाहिए थे, जबकि हाथ में 9 विकेट थे। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक पोरेल (33) का विकेट गिरा और यहां से DC की पारी बिखरनी शुरू हुई। मेजबान टीम ने अगले तीन ओवर में करुण नायर (89), कप्तान अक्षर पटेल (9) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) के विकेट गंवा दिए।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने गुरुग्राम में खरीदा 69 करोड़ रुपए का आशियाना, ये है खासियत
DC लगातार विकेट खोते हुए भी मैच में बनी हुई थी। उसे आखिरी दो ओवर में 23 रन की जरूरत थी। क्रीज पर आशुतोष शर्मा शर्मा खड़े थे, जिन्होंने LSG के खिलाफ चमत्कारिक जीत दिलाई थी। आशुतोष 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका बटोरकर DC को लक्ष्य के करीब ले गए। अब DC को 9 गेंद में 15 रन बनाने थे। आशुतोष (17) इस ओवर की चौथी गेंद पर दो रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए और दिल्ली कैपिटल्स पर इस सीजन की पहली हार का खतरा मंडराने लगा। रन आउट का सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा। कुलदीप यादव और मोहित शर्मा भी अगली दो गेंदों पर रन आउट हो गए। DC 206 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19 ओवर में 193 रन पर सिमट गई और 12 रन से मुकाबला गंवा बैठी।
MI से हार के बाद पटरी से उतरी DC
मुंबई इंडियंस से मिली इस करीबी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने लय खो दी। वह अगले 8 मैचों में सिर्फ 2 ही जीत दर्ज कर सकी, जिसमें से उसे 1 जीत सुपर ओवर में मिली थी। इस तरह DC शुरू में पॉइंट्स टेबल पर राज करने के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। देखा जाए तो DC के लिए मौजूदा सीजन में MI काल बनकर आई। पहले उसने DC के विजयरथ को रोका और फिर प्लेऑफ से बाहर का रास्ता भी दिखाया।