logo

ट्रेंडिंग:

'भारतीय टीम में वापसी करके रहूंगा,' नवदीप सैनी ने नहीं छोड़ी है उम्मीद

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 4 साल पहले खेला था। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में वापसी करने के लिए वह पूरी तैयारी कर रहे हैं।

Navdeep Saini

नवदीप सैनी। (File Photo Credit: BCCI/X)

'मुझे टीम इंडिया में वापसी करना ही है। यही मेरा सपना है। इसके लिए मैं जी-जान से तैयारी कर रहा हूं।' उम्मीद और विश्वास से भरे ये शब्द नवदीप सैनी के हैं।

 

32 साल के इस स्पीडस्टार ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप को 2022 के अंत में बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी लेकिन वह बिना कोई मैच खेले सीरीज से बाहर हो गए थे। उनका अब तक का क्रिकेट करियर लगातार चोटों से प्रभावित रहा है, जिससे वह भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मुकाबले ही खेल पाए हैं। 2017-18 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 34 विकेट लेकर सुर्खियों में आए नवदीप सैनी को 2018 में पहली बार टीम इंडिया का बुलावा आया था। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए चोटिल पेसर मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया। हालांकि नवदीप की प्लेइंग-XI में एंट्री नहीं हुई।

 

वह 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किए गए थे। अपनी रफ्तार के लिए मशहूर नवदीप ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। उन्होंने टी20I से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और पहले ही मैच में सनसनी मचा दी। नवदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 17 रन दिए और 3 बड़े विकेट झटके। दाएं हाथ के इस एक्सप्रेस तेज गेंदबाज ने निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और किरोन पोलार्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उन्हें डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

 

इसके बाद उन्होंने फरवरी 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में वनडे डेब्यू किया। 3 वनडे मैचों की सीरीज के निर्णायक मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने 2 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। करियर की बेहतरीन शुरुआत करने के बाद नवदीप साल भर के अंदर ही अपनी लय खो बैठे और टीम से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए। 4 साल पहले आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में नजर आया यह तेज गेंदबाज फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में खेल रहा है। खबरगांव ने नवदीप से इस लीग और उनकी टीम इंडिया में वापसी को लेकर बात की है। पढ़िए रिपोर्ट...

 

मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। कमबैक करना ही करना है। जो भी तैयारी चाहिए, वह मैं कर ही रहा हूं। मुझे पता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है तो कभी भी कॉल आ सकता है, इसीलिए मेरी तैयारी पूरी रहती है।

-नवदीप सैनी (भारतीय तेज गेंदबाज)

'मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है'

नवदीप सैनी DPL 2025 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने पिछले तीन मैचों में धारदार गेंदबाजी की है। इन तीन मुकाबलों के दौरान नवदीप की इकॉनमी 6 से नीचे रही है और उन्होंने कुल 6 विकेट लिए हैं। नवदीप ने बताया कि DPL की फॉर्म को वह आगामी घरेलू सीजन में बरकरार रखना चाहते हैं, जिससे भारतीय टीम में कमबैक का सपना पूरा हो। नवीदप कहते हैं, 'मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। कमबैक करना ही करना है। जो भी तैयारी चाहिए, वह मैं कर ही रहा हूं। DPL से पहले मैंने काफी तैयारी की थी। मैं इसी का इंतजार कर रहा था। अभी अच्छी बॉलिंग हो रही है और इसे आगे भी जारी रखना चाहता हूं।'

 

भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद तेज गेंदबाजों के बैकअप की तलाश में है। जसप्रीत बुमराह सभी टेस्ट मैचों में उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। वहीं मोहम्मद सिराज का भी वर्कलोड मैनेज किया जाना है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में 7-8 तेज गेंदबाजों के पूल की सख्त जरूरत है, जिसके लिए BCCI ने बेंगलुरु स्थित अपने 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में डेवलपिंग प्रोग्राम लॉन्च किया था

 

नवदीप पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान ट्रैविलिंग रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या हालिया समय में किसी कैम्प में शामिल होने के लिए कॉल आया, तो जवाब में नवदीप ने कहा, 'मैं हमेशा तैयार रहता हूं। मगर इतने सारे कैम्प चल रहे होते हैं। ऊपर से DPL भी जारी है। ऐसे में जाना पॉसिबल नहीं होता है। कैम्प में प्रैक्टिस होनी है, उससे अच्छा DPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना बेस्ट होता है।'

 

यह भी पढ़ें: अश्विन ने श्रेयस-यशस्वी को दी ऐसी सलाह, अगरकर को मिर्ची लग जाएगी!

DPL 2025 के दौरान ऐक्शन में नवदीप सैनी। (Photo Credit: DPL Media)

'कभी भी आ सकता है कॉल...'

नवदीप ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। उन्होंने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में 2-2 विकेट झटके। हालांकि अगले ही टेस्ट में वह चोटिल हो गए। गाबा में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में नवदीप को ग्राइन स्ट्रेन के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा था। नवदीप का कहना है कि वह ऑफ सीजन में भी बॉलिंग प्रैक्टिस करते रहते हैं ताकि जब मौका मिले तो ऐसा ना हो। 

 

उन्होंने बताया, 'मैं एक टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अगले टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर तैयारी करता हूं। चाहे घरेलू क्रिकेट हो या भारतीय टीम की सीरीज... क्योंकि मुझे पता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है तो कभी भी कॉल आ सकता है। इसीलिए मेरी तैयारी पूरी रहती है। ऐसा न हो कि आपको मौका मिले और आप तैयार न हों। पिछले DPL में मैंने रेड बॉल से भी प्रैक्टिस की थी। मुझे उम्मीद थी कि दलीप ट्रॉफी में नाम आ सकता है। DPL के दौरान मेरी अलग से तैयारी काम आई और मैंने दलीप ट्रॉफी में अच्छा किया। मैं हमेशा तैयारी करते रहता हूं। ऑफ सीजन में कभी ब्रेक नहीं लेता।'

 

यह भी पढ़ें: 'सिक्स हिटिंग मशीन' है यह पाक बल्लेबाज, टीम इंडिया का बिगाड़ेगा गेम?

गाबा टेस्ट में चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते नवदीप सैनी। (Photo Credit: BCCI/X)

IPL में भी वापसी पर हैं नवदीप की नजरें

नवदीप पिछले घरेलू सीजन के दौरान दलीप ट्रॉफी में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने इंडिया B के लिए खेलते हुए दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले ही मैच में इंडिया A के खिलाफ 69 रन बनाने के अलावा 5 विकेट झटके थेनवदीप ने टूर्नामेंट में 6 पारियों में 25 की औसत से 16 विकेट चटकाए। इस दौरान 74 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

 

दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इंडिया A टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का मौका मिला। हालांकि इस दौरान वह व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर रहे, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। नवदीप ने बताया कि आगामी घरेलू सीजन की प्लानिंग है लेकिन वह अभी सिर्फ DPL में अपनी छाप छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। कहीं न कहीं IPL में भी वापसी करने पर उनकी नजरें हैं। आने वाले घरेलू सीजन की तैयारियों को लेकर नवदीप बोले, 'मेरे दिमाग में अभी DPL चल रहा है। मेरा फोकस है कि इसमें अच्छा करना है। टीम के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस करनी है। डोमेस्टिक की भी प्लानिंग है लेकिन फिलहाल पूरा ध्यान DPL पर है।'

 

यह भी पढ़ें: सूर्या ने जिसके लिए दी कुर्बानी, एशिया कप में उसी की लेंगे बलि?

टेस्ट क्रिकेट में फिर से भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं नवदीप सैनी। (Photo Credit: BCCI/X)

'दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है DPL'

DPL की शुरुआत पिछले साल हुई थी। यहां अच्छे प्रदर्शन के बाद प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी और वंश बेदी जैसे अनजान खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए चुने गए थे। नवदीप कहते हैं कि DPL शुरू होने से पहले सब को लगता था कि दिल्ली में इतना ज्यादा टैलेंट है वह सामने कैसे आएगा? कोई टैलेंट को कैसे पहचानेगा?

 

नवदीप ने बताया, 'युवा खिलाड़ियों के लिए इससे बड़ा मंच नहीं हो सकता। पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लड़के आईपीएल में पिक भी हुए थे। उन्होंने आईपीएल में जाकर भी परफॉर्मेंस दी। नए जेनरेशन के लड़के को पता लग गया है कि हम DPL में अच्छा करेंगे तो हमें मौका जरूर मिलेगा। यही कारण है कि DPL में प्लेयर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं। उनको पता है कि इससे बेहतर प्लेटफॉर्म कुछ नहीं है। वे जानते हैं कि परफॉर्मेंस देंगे तो अपना सपना पूरा कर सकते हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap