क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर ऋषभ पंत की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि वह इस दौर के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। सिद्धू ने वीडियो में कहा कि पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सामने वाली टीम को बेबस कर देता है। सिद्धू ने कहा कि वह दुनिया के सबसे श्रेष्ठ विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं। पंत की तारीफ में सिद्धू ने उनके कई रिकार्ड्स की चर्चा करते हुए कहा कि वह कई बार 99 के स्कोर के अंदर आउट हुए हैं, कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकता है।
सिद्धू ने कहा, 'देखिए पंत दुनिया में श्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इसमें कोई शक नहीं है। जिस खिलाड़ी ने करीब-करीब 7 से 8 बार 99 के स्कोर के अंदर आउट हुआ हो 100 मिस कर दिया हो। आज भी वह लॉर्ड्स के ओनर्स बोर्ड पर अपना नाम लिखवा सकता था लेकिन इसलिए तो वह अलग है। कुछ ऐसा करने का प्रयास करने की कोशिश करेगा जो किसी ने सोचा न हो।'
यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल से अनजाने में हुआ ब्लंडर, ICC के ऐक्शन से इस तरह बचे
सिद्धू ने बताई पंत की खूबी
सिद्धू ने कहा, 'पंत का जो रिकॉर्ड है, कोई सोच नहीं सकता है, कोई विकेटकीपर बल्लेबाज उसके बारे में सोच भी नहीं सकता है। जिस तरह से वो शॉट मारता है, जानदार और वजनदार है। वह सामने वाली टीम को बेबस कर देता है। उसके सामने कोई भी विरोधी टीम अपनी रणनीति को अंजाम नहीं दे पाती है। क्योंकि पंत के पिटारे में ऐसे-ऐसे शॉट है जो विरोधी गेंदबाज सपने में भी नहीं सोच सकते हैं।'
सिद्धू ने कहा, 'पंत अपने शॉट से दूसरे टीम को भी ध्वस्त कर देता है। पंत की बैटिंग में आकर्षण है। टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक है पंत के पास लेकिन उसे 100 से ज्यादा सामने वाले को धव्स्त करने में मजा आता है।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सिक्सर किंग बने ऋषभ पंत, विव रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे
पंत ने तोड़ा धोनी का रिकार्ड
इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान पंत 74 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पंत अपने करियर में एक नया रिकार्ड कायम करने में सफल हुए हैं। पंत इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है।