भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 184 रन से हार मिली। मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन (30 दिसंबर) टीम इंडिया ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी लेकिन आखिरी सेशन में ऋषभ पंत का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। पंत को पार्ट-टाइम स्पिनर ट्रेविस हेड ने चलता किया। इसके बाद हेड ने अजीबोगरीब तरीके से सेलिब्रेट किया।
हेड के सेलिब्रेशन पर तमाम तरह की बातें हो रही हैं और उनकी हरकत को 'अभद्र' बताया जा रहा है। इसी मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्शन की मांग उठाई है। सिद्धू ने कहा कि हेड को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो सभी के लिए मिसाल बने।
सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, 'मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड का अप्रिय व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यह सबसे खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े मैच देख रहे हों। उसके आचरण ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों का अपमान किया है। उसे ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बने, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके!'
ट्रविस हेड के सेलिब्रेशन पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। पैट कमिंस ने इसे मजाकिया करार दिया तो ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने बताया कि 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों पर 10 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद हेड ने कहा था कि मुझे अपनी उंगली को बर्फ में रखना पड़ा। शायद यही वजह थी कि उन्होंने ऐसा किया।
मैच के बाद हेड ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ग्लास में रखे बर्फ में उंगली डाले हुए दिख रहे हैं। हालांकि भारतीय फैंस का मानना है कि उस 'गंदे सेलिब्रेशन' को कवर करने के लिए ये सब किया जा रहा है।