नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classis 2025 का पहला सीजन 5 जुलाई को बेंगलुरु में होना है। स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम पर हो रहे इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड एथलेटिक्स ने 'कैटेगरी A' स्टेटस दिया है, जिसमें खुद नीरज भी हिस्सा लेने वाले हैं। यह भारत में आयोजित होने वाला पहला इंटरेशनल जैवलिन कम्पटीशन है।
देश के सबसे महान एथलीट नीरज चोपड़ा पहली बार घरेलू दर्शकों के सामने इंटरनेशनल एथलीट्स से मुकाबला करेंगे। उन्हें हमवतन सचिन यादव, रोहित यादव और यशवीर सिंह से भी चुनौती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: मैच के लिए 2000 मांग रहा था फैन, नीरज चोपड़ा ने पूरी ट्रिप बुक कर दी
जीत के प्रबल दावेदार हैं नीरज
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा NC क्लासिक जीतने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नीरज पेरिस डायमंड लीग और ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट जीतकर आ रहे हैं। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर के बैरियर को तोड़ा था। नीरज ने 90.23 मीटर दूर भाला फेंका था। हालांकि उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर ने पछाड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा फिर बने वर्ल्ड नंबर-1, अरशद नदीम चौथे स्थान पर
नीरज को कौन देगा टक्कर?
NC क्लासिक में 7 इंटरनेशनल एथलीट उतर रहे हैं। नीरज के अलावा भारत से सचिन यादव, रोहित यादव, यशवीर सिंह, साहिल सिलवाल मैदान में हैं। नीरज को लुइज मौरिसियो दा सिल्वा से कड़ी टक्कर मिल सकती है। ब्राजील के इस एथलीट ने पेरिस डायमंड लीग में 86.62 मीटर का थ्रो किया था।
सचिन यादव भी खिताब जीतने के दावेदारों में शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85.16 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। सचिन सिर्फ ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम (86.40 मीटर) से पीछे रहे थे। पाकिस्तान के अरशद नदीम को NC क्लासिक में एंट्री नहीं दी गई है।
NC क्लासिक में हिस्सा लेंगे ये 12 एथलीट
- नीरज चोपड़ा: पर्सनल बेस्ट 90.23 मीटर, सीजन बेस्ट 90.23 मीटर
- कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका): पर्सनल बेस्ट 87.76 मीटर, सीजन बेस्ट 87.76 मीटर
- मार्टिन कोनेक्नी (चेक रिपब्लिक): पर्सनल बेस्ट 80.59 मीटर, सीजन बेस्ट 80.59 मीटर
- जूलियस येगो (केन्या): पर्सनल बेस्ट 92.72 मीटर, सीजन बेस्ट 83.08 मीटर
- साइप्रियन मृजीग्लोड (पोलैंड): पर्सलन बेस्ट 85.92 मीटर, सीजन बेस्ट 85.92 मीटर
- लुइज मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील): पर्सनल बेस्ट 86.62 मीटर, सीजन बेस्ट 86.62 मीटर
- रुमेश पथिरगे (श्रीलंका): पर्सनल बेस्ट 85.45 मीटर, सीजन बेस्ट 85.41 मीटर
- थॉमस रोहलर (जर्मनी): पर्सनल बेस्ट 93.90 मीटर, सीजन बेस्ट 80.79 मीटर
- सचिन यादव: पर्सनल बेस्ट 85.16 मीटर, सीजन बेस्ट 85.16 मीटर
- साहिल सिलवाल: पर्सनल बेस्ट 81.81 मीटर, सीजन बेस्ट 77.84 मीटर
- रोहित यादव: पर्सनल बेस्ट 83.40 मीटर, सीजन बेस्ट 80.47 मीटर
- यशवीर सिंह: पर्सनल बेस्ट 82.57 मीटर, सीजन बेस्ट 82.57 मीटर