भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा जितने बड़े एथलीट हैं, उतने ही दरियादिल इंसान हैं। डबल ओलंपकि मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने गुरुवार, 27 जून) को एक फैन की बड़ी मुराद पूरी की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, रंजीत नाम के फैन ने 5 जुलाई को आयोजित हो रहे NC क्लासिक टूर्नामेंट देखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों से 2000 हजार रुपए मांगे थे, ताकि वह कोयम्बटूर से बेंगलुरु जा सके।
नीरज की नजर उस पोस्ट पर पड़ी तो उन्होंने फैन की पूरी ट्रिप ही बुक कर दी। उन्होंने फैन के पोस्ट का जवाब देते हुए हुए लिखा कि आपकी ट्रिप की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। आपको बेंगलुरु में फुल VVIP एक्सपीरियंस मिलेगा। नीरज ने फैन से ये भी कहा कि आप मुझसे 90 मीटर की दूरी पर ही ठहरेंगे।
यह भी पढ़ें: कैच, DRS और स्टॉप क्लॉक, ICC ने एक झटके में बदले क्रिकेट के कई नियम
नीरज चोपड़ा के नाम पर हो रहा है इवेंट
NC क्लासिक 2025 जैवलिन थ्रो इवेंट भारत-पाकिस्तान के बीच तनान के कारण टल गया था। अब यह 5 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है। इसे नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा गया है। NC क्लासिक भारत में होने वाला पहला वर्ल्ड एथलेटिक्स 'ए' कैटेगरी या कॉन्टिनेंटल टूर (गोल्ड लेवल) इवेंट बनने जा रहा है।
एक तरह से इसे भारत का पहला इंटरनेशनल जैविलिन थ्रो कम्पटीशन कहा जा रहा है। इसे नीरज चोपड़ा, JSW स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स (WA) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। NC क्लाकिस में नीरज के अलावा दुनिया के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर्स उतरने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 9वें नंबर के बल्लेबाज ने लगाया तूफानी शतक, कौन हैं भारत के हरवंश सिंह?