नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classis) का पहला संस्करण शनिवार को आयोजित होना है। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में यह इवेंट शाम 6:30 से शुरू होगा। स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस कम्पटीशन के सह-आयोजक हैं, जो उन्हीं के नाम पर रखा गया है।
NC क्लासिक फिलहाल जैवलिन थ्रो के लिए रिजर्व है लेकिन नीरज ने कहा है कि भविष्य में इसमें और भी इवेंट्स शामिल किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: मैच के लिए 2000 मांग रहा था फैन, नीरज चोपड़ा ने पूरी ट्रिप बुक कर दी
देश के लिए बड़ा मौका
नीरज चोपड़ा क्लासिक के तहत भारत में पहली बार इंटरनेशनल जैवलिन थ्रो कम्पटीशन आयोजित हो रहा है। इस इवेंट को नीरज चोपड़ा, JSW स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स (WA) के सहयोग से कराया जा रहा है।
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने नीरज चोपड़ा क्लासिक को 'Gold' स्टेटस दिया है। यानी इसे टॉप-लेवल ग्लोबल ट्रैक एंड फील्ड कम्पटीशन में गिना जाएगा। इतने बड़े लेवल का ट्रैक एंड फील्ड इवेंट का शुरू होना देश के एथलीट्स के लिए बड़ा मौका है।
यह भी पढ़ें: NC क्लासिक में उतरेंगे ये 12 जैवलिन थ्रोअर, नीरज को कौन देगा टक्कर?
NC क्लासिक का सफलता लिखेगी नई कहानी
नीरज का मानना है कि NC क्लासिक जैवलिन थ्रो कम्पटीशन देश में कई और टॉप-लेवल इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स के लिए मिसाल कायम करेगी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस इवेंट का सफल होना जरूरी है ताकि यह भविष्य में और बड़ा हो सके और भारतीय एथलीट्स को मौका देने के लिए अन्य इवेंट्स को शामिल किया जा सके। नीरज ने बताया कि NC क्लासिक का आयोजन हर साल किया जाएगा।
यह इवेंट भारतीय एथलीट्स को दुनिया के दिग्गजों को कड़ी टक्कर देने के अलावा उन्हें करीब से देखने का अवसर भी देगा। NC क्लासिक का उद्देश्य देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देना भी है।
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा फिर बने वर्ल्ड नंबर-1, अरशद नदीम चौथे स्थान पर
दो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का दिखेगा जलवा
NC क्लासिक 2025 में शनिवार को दो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अपना जलवा दिखाएंगे। इस इवेंट में नीरज के अलावा 2016 रियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस रोहलर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं रियो ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले जूलियस येगो भी चुनौती पेश करेंगे। ब्राजील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा जैसे इंटरेशनल स्टार भी उतर रहे हैं। उनसे नीरज को कड़ी चुनौती मिल सकती है। नीरज ने हाल ही में पेरिस डायमंड लीग जीता था। उस इवेंट में दा सिल्वा ने 86.62 मीटर का थ्रो किया था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे।
भारतीय जैवलिन थ्रोअर्स की बात करें तो इसमें नीरज के अलावा सचिन यादव, रोहित यादव, यशवीर सिंह और साहिल सिलवाल भाग ले रहे हैं। सचिन यादव ने हाल ही में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 85.16 मीटर का थ्रो किया था। वह ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम (86.40 मीटर) से पीछे रहे थे।
NC क्लासिक में हिस्सा लेंगे ये 12 एथलीट
नीरज चोपड़ा
पर्सनल बेस्ट- 90.23 मीटर, सीजन बेस्ट - 90.23 मीटर
कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका)
पर्सनल बेस्ट - 87.76 मीटर, सीजन बेस्ट - 87.76 मीटर
मार्टिन कोनेक्नी (चेक रिपब्लिक)
पर्सनल बेस्ट - 80.59 मीटर, सीजन बेस्ट - 80.59 मीटर
जूलियस येगो (केन्या)
पर्सनल बेस्ट - 92.72 मीटर, सीजन बेस्ट - 83.08 मीटर
साइप्रियन मृजीग्लोड (पोलैंड)
पर्सलन बेस्ट - 85.92 मीटर, सीजन बेस्ट - 85.92 मीटर
लुइज मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील)
पर्सनल बेस्ट - 86.62 मीटर, सीजन बेस्ट - 86.62 मीटर
रुमेश पथिरगे (श्रीलंका)
पर्सनल बेस्ट - 85.45 मीटर, सीजन बेस्ट - 85.41 मीटर
थॉमस रोहलर (जर्मनी)
पर्सनल बेस्ट - 93.90 मीटर, सीजन बेस्ट - 80.79 मीटर
सचिन यादव
पर्सनल बेस्ट - 85.16 मीटर, सीजन बेस्ट - 85.16 मीटर
साहिल सिलवाल
पर्सनल बेस्ट - 81.81 मीटर, सीजन बेस्ट - 77.84 मीटर
रोहित यादव
पर्सनल बेस्ट - 83.40 मीटर, सीजन बेस्ट - 80.47 मीटर
यशवीर सिंह
पर्सनल बेस्ट - 82.57 मीटर, सीजन बेस्ट - 82.57 मीटर