• BEZIRK ZURZACH 28 Aug 2025, (अपडेटेड 28 Aug 2025, 5:56 PM IST)
भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में ऐक्शन में नजर आएंगे। नीरज को जूलियन वेबर से फिर से चुनौती मिलेगी।
नीरज चोपड़ा। (Photo credit: PTI)
भारत के जैवलिनस्टार नीरज चोपड़ा 2023 में वर्ल्डएथलेटिक्सचैंपियनशिप में परचम लहराने के बाद किसी बड़े इवेंट में खिताब जीतने में नाकाम रहे हैं। आज (28 अगस्त) स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में उनके पास खिताबी सूखा खत्म करने का मौका है। नीरज डायमंडलीगफाइनल खेलने उतरेंगे। उनका मुकाबला भारतीय समयानुसार, रात के 11:15 में शुरू होगा। फैंस नीरज के इवेंट को डायमंडलीग के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।
नीरज 2022 में डायमंड ट्रॉफी जीत चुके हैं। यह खिताब हासिल करने वाले वह पहले भारतीय हैं। हालांकि इसके बाद उन्हें लगातार दो डायमंडलीग सीजन में दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा है। पिछले साल वह डायमंडलीग के फाइनल में ग्रेनेडा के एंडरसनपीटर्स से 1 सेंटीमीटर से पिछड़ गए थे। इस बार नीरज 7 खिलाड़ियों के फाइनल में कोई चूक नहीं करना चाहेंगे।
90 मीटर से दूर थ्रो करेंगे नीरज चोपड़ा?
डबलओलंपिकमेडलिस्ट नीरज चोपड़ा नेइस साल डायमंडलीग के दोहा लेग में 90.23 मीटर का थ्रो किया था। उन्होंने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का बैरियर तोड़ा। नीरज इस मुकाम का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि रिकॉर्डथ्रो के बावजूद उन्हें दोहा लेग में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। जर्मनी के जूलियनवेबर ने 91.06 मीटर की दूरी तय कर नीरज से नंबर-1 की पोजिशन छीन ली। वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से दूर थ्रो किया।
ज्यूरिख में फाइनल से पहले नीरज ने कहा है कि दोहा में भले ही उन्होंने 90 मीटर का बैरियर तोड़ दिया लेकिन वह तकनीकी तौर पर परफेक्टथ्रो नहीं था। नीरज पिछले कुछ समय से चेक रिपब्लिक के महान जैवलिनथ्रोअर जान जेलेजनी की देख-रेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जेलेजनी के मार्गदर्शन में वह लगातार सुधार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि है कि अगले महीने वर्ल्डएथलेटिक्सचैंपियनशिप से पहले वह फिर से 90 मीटर को पार करेंगे।
नीरज भले ही पिछले दो साल से कोई बड़ा खिताब नहीं जीत पाए हैं लेकिन वह जैविलन में सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी हैं। टोक्योओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद से वह 19 बार 88 मीटर से दूर थ्रो कर चुके हैं। वह किसी भी कम्पटीशन में टॉप-3 से बाहर नहीं रहे हैं। हालांकि दो साल से ज्यादा समय बिना कोई टूर्नामेंट जीते निकल गया है। ऐसे में उनके आत्मविश्वास के लिए ट्रॉफी जीतना जरूरी है।
2023 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीतने के बाद नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड जीतने के प्रबल दावेदार थे। हालांकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबको चौंकाते हुए 92.97 मीटर का विशालकाय थ्रो लगाकर उन्हें दूसरे स्थान पर रहने के लिए मजबूर कर दिया। नीरज पेरिस में सिल्वर के साथ संतोष करने के बाद इंजरी से उबरकर काफी फिट हो गए हैं और वह डायमंड ट्रॉफी को फिर से अपने नाम करना चाहेंगे।
जापान में होने जा रहे वर्ल्डएथलेटिक्सचैंपियनशिप में नीरज अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे। इससे पहले अगर वह डायमंड ट्रॉफी जीत लेते हैं, तो उन पर दबाव कम होगा। ज्यूरिख में उनके लिए जूलिनयवेबर और एंडरसनपीटर्स बड़ी चुनौती हैं। वेबर को नीरज डायमंडलीग के पेरिस लेग में मात दे चुके हैं।
नीरज हमेशा की तरह अच्छी तैयारी के साथ आए हैं। उनकी नजरें खिताब पर तो होगी ही, साथ ही वह बाकियों से खुद को बेहतर साबित करना चाहेंगे। नीरज की पहचान रही है कि उन्होंने इवेंट दर इवेंट सुधार की कोशिश की है। यहां भी वह अपनी तकनीक में सुधार करते हुए परफेक्शन की तलाश में उतरेंगे।