डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज (24 जून) ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 टूर्नामेंट में भाग लेंगे। भारतीय जैवलिन स्टार नीरज की नजरें खिताब जीतने पर होंगी। नीरज इस वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर (गोल्ड लेवल) कम्पीटशन में पहली बार उतर रहे हैं। वह फिटनेस समस्याओं के कारण गोल्ड स्पाइक टूर्नामेंट के पिछले दो सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
नीरज का इस सीजन का यह पांचवां कम्पटीशन है। उन्होंने हाल ही में डायमंड लीग का पेरिस लेग जीता था। नीरज ने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर फिनिश किया। ओस्ट्रावा (चेक रिपब्लिक) में उन्हें जूलियन वेबर की चुनौती नहीं मिलेगी। जर्मनी के वेबर ने नीरज को दोहा डायमंड लीग और पोलैंड में जानुस कुसोसिन्स्की मिमोरियल कम्पटीशन में हराया था। नीरज ने उन्हें पेरिस डायमंड लीग में हराकर वापसी की।
यह भी पढ़ें: लीड्स में आसानी से चेज होता है टारगेट, इस बार बदलेगा इतिहास?
गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट नीरज को इनसे मिलेगी टक्कर
ओस्ट्रावा में नीरज को एंडरसन पीटर्स टक्कर देंगे। हालांकि ग्रेनेडा का यह एथलीट हालिया समय में लंबे थ्रो फेंकने के लिए जूझ रहा है। जर्मनी के एक अन्य खिलाड़ी 2016 रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस रोहलर भी प्रतिस्पर्धा करेंगे लेकिन मौजूदा सीजन में अब तक उन्होंने रफ्तार नहीं पकड़ी है। मौजूदा सीजन में 30 साल के रोहलर का बेस्ट थ्रो 80.79 मीटर है। रोहलर का पर्सनल बेस्ट 93.90 मीटर है जो उन्होंने 2017 में हासिल किया था लेकिन वह लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।
ओस्ट्रावा में इससे पहले नीरज और रोहलर का आमना-सामना हो चुका है। 2018 में IAAF कॉन्टिनेंटल कप में रोहलर ने 87.07 मीटर के प्रयास से जैवलिन थ्रो का खिताब जीता था जबकि नीरज छठे स्थान पर रहे थे। फिनलैंड के टोनी केरेनन से भी नीरज को टक्कर मिल सकती है जिनका पर्सनल बेस्ट 85.27 मीटर है।
यह भी पढ़ें: लीड्स में 48 साल बाद अनचाहा रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया?
नीरज के लिए खास होगा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट
नीरज चोपड़ा के कोच जान जेलेज्नी ने अपने सुनहरे करियर में 9 बार गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट को जीता था। नीरज इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए बेताब होंगे क्योंकि गोल्डन स्पाइक वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक जेलेज्नी के लिए उनके खेल के दिनों में उनके पसंदीदा प्रतियोगिताओं में से एक थी। चेक रिपब्लिक के पूर्व महान खिलाड़ी 59 वर्षीय जेलेज्नी ने 1986 और 2006 के बीच गोल्डन स्पाइक के नौ खिताब जीते और कुछ मौकों पर भाले को उन्होंने 90 मीटर से अधिक की दूरी तक फेंका। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पहली बार 1961 में आयोजित की गई थी।
कहां देख सकते हैं नीरज का मैच?
64वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में नीरच का मैच (जैवलिन थ्रो इवेंट) रात 10:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग वर्ल्ड एथलेकिट्स के इनसाइड ट्रैक पर होगी।