भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 का खिताब जीत लिया है। डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज ने मंगवलार (24 जून) को चेक रिपब्लिक में आयोजित इस वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर (गोल्ड लेवल) के जैविलन थ्रो इवेंट में 85.29 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया।
नीरज ने चार दिन (20 जून) पहले ही पेरिस डायमंड लीग जीता था। अब उन्होंने एक और टूर्नामेंट जीतकर अपना बाहुबल दिखाया है। नीरज पहली बार ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में उतरे थे और उन्होंने खिताब जीतकर ही दम लिया।
यह भी पढ़ें: लीड्स में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, भारत ने गंवाया पहला टेस्ट
तीसरे राउंड में की वापसी
नीरज चोपड़ा दूसरे राउंड के बाद तीसरे स्थान पर चल रहे थे। उनकी फाउल से शुरुआत हुई थी। नीरज का दूसरा थ्रो 83.45 मीटर का रहा। नीरज ने तीसरे राउंड में 85.29 मीटर के साथ सबको पछाड़ दिया और वह अंत तक टॉप पर बने रहे। उनके अगले दो थ्रो 82.17 मीटर और 81.01 मीटर के रहे जबकि आखिरी थ्रो फाउल रहा।
यह भी पढ़ें: 9 साल से संजो रहे थे सपना, नीरज चोपड़ा ने यूं तोड़ा 90 मीटर का बैरियर
साउथ अफ्रीका के डाउ स्मिट ने 84.12 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं दो बार के वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अपने पहले प्रयास में 83.63 मीटर का थ्रो किया, जो उनका बेस्ट रहा। रियो ओलंपिक 2016 के गोल्ड मेडलिस्ट जर्मनी के थॉमस रोहलेर 79.18 मीटर के थ्रो के साथ सातवें स्थान पर रहे।
अब 5 जुलाई को एक्शन में दिखेंगे नीरज
मौजूदा सीजन में बेहतरीन लय में चल रहे नीरज अब 5 जुलाई को 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' टूर्नामेंट में एक्शन में दिखेंगे। इसे भारत का पहला इंटरनेशनल जैविलिन थ्रो कम्पटीशन कहा जा रहा है, जिसे नीरज चोपड़ा, JSW स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स (WA) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसकी मेजबानी बेंगलुरु को दी गई है, जिसमें नीरज के अलावा एंडरसन पीटर्स और थॉमस रोहलेर जैसे जैवलिन स्टार्स भी हिस्सा लेंगे।