ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग जीत ली है। उन्होंने पहले ही राउंड में 88.16 मीटर का थ्रो फेंककर अपनी जीत पक्की की।
चोपड़ा ने शुरुआत में ही लय बना ली थी, उन्होंने अपनी पहली कोशिश में 88.16 मीटर की दूरी से भाला फेंका और तुरंत बढ़त बना ली। जर्मनी के जूलियन वेबर 87.88 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब पहुंचे लेकिन चूक गए। ब्राजील के मौरिसियो लुइस दा सिल्वा ने 86.62 मीटर की दूरी तय करके तीसरा स्थान हासिल किया।
नीरज के थ्रो को पार नहीं कर पाया कोई
ओपनिंग राउंड में नीरज चोपड़ा ने बढ़त बनाई। इस राउंड में जूलियन वेबर ने 87.88 मीटर का थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, त्रिनिदाद-टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 80.94 मीटर का थ्रो किया।
सेकंड राउंड में वेबस ने 86.20 मीटर का थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि, नीरज ने 85.10 मीटर का थ्रो किया था। इस राउंड में वालकॉट ने 81.66 मीटर का थ्रो कर रिकॉर्ड बनाया। तीसरे राउंड में ब्राजील के मौरिसियो लुइज डा सिल्वा ने 86.62 मीटर का थ्रो कर दिया। वेबर ने चौथे राउंड में 83.13 मीटर और 5वें राउंड में 84.50 मीटर का थ्रो किया। हालांकि, कोई भी नीरज चोपड़ा के 88 मीटर के निशान को पार नहीं कर पाया। नीरज ने पहले राउंड में 88.16 मीटर का थ्रो किया था।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रास आता है हेडिंग्ले, जीत से होगी शुरुआत?
ऐसा रहा नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
डायमंड लीग में 6 राउंड हुए थे। इनमें से तीन में तो उनके फाउल हो गए थे। नीरज ने पहले राउंड में 88.16 मीटर, दूसरे राउंड में 85.10 मीटर और छठे राउंड में 82.89 मीटर का थ्रो किया था। तीसरे, चौथे और पांचवें राउंड में उनका फाउल हो गया था।
5 जुलाई से NC क्लासिक
5 जुलाई से 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' इवेंट शुरू होने जा रहा है। यह इवेंट एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स के साथ मिलकर नीरज चोपड़ा और JSW स्पोर्ट्स आयोजित कर रहे हैं। इस इवेंट में दुनिया के टॉप जैवलिन थ्रोअर शामिल हो रहे हैं।
पहली बार हो रहे इस तरह के इवेंट में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के थॉम रोलर भी शामिल होंगे। पीटर्स दो बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं जबकि रोलर ने 2016 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इनके अलावा, 2016 के ओलंपिक में सिल्वर जीत चुके केन्या के जूलियस येगो और अमेरिकी एथलीट कर्टिस थॉम्प्सन भी शामिल होंगे। पहले यह इवेंट 24 मई से शुरू होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान में तनाव के चलते इसे 5 जुलाई तक टाल दिया गया।