भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड रैंकिंग में फिर से नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें मेंस जैवलिन थ्रो रैंकिंग में नीरज टॉप पर काबिज हैं। मौजूदा सीजन में नीरज धमाल मचा रहे हैं, जिसका उन्हें इनाम मिला है।
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 9 महीने बाद टॉप पर वापसी की है। पिछले साल सितंबर में डायमंड लीग के फाइनल में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के हाथों हार के बाद नीरज ने नंबर-1 का ताज गंवा दिया था, जो उन्होंने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बुते फिर से हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें: मैच के लिए 2000 मांग रहा था फैन, नीरज चोपड़ा ने पूरी ट्रिप बुक कर दी
अरशद नदीम चौथे स्थान पर
मंगलवार को जारी ताजा रैकिंग में वर्ल्ड चैंपियन नीरज के पास 1445 पॉइंट्स हैं। वहीं एंडरसन पीटर्स 1431 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे नंबर पर हैं। उनके पास 1407 पॉइंट्स हैं। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम 1370 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं।
शानदार फॉर्म में हैं नीरज
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर थ्रो किया था। उन्होंने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। अपने करियर के बेस्ट थ्रो के बावजूद नीरज दोहा डायमंड लीग नहीं जीत सके थे। जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो कर उन्हें पछाड़ दिया था। इसके बाद पोलैंड में जानुस कुसोसिन्स्की मिमोरियल कम्पटीशन में भी नीरज (84.14 मीटर) दूसरे स्थान पर रहे। यहां भी उन्हें वेबर (86.12 मीटर) ने पीछे छोड़ा।
लगातार दो हार के बाद नीरज ने पेरिस डायमंड लीग में वेबर को हराया। नीरज ने 88.16 मीटर दूर भाला फेंक पहली बार पेरिस डायमंड लीग जीता। इसके 4 दिन बाद ही उन्होंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट जीता। चेक रिपब्लिक के ओस्ट्रावा में नीरज के भाले ने 88.16 मीटर की दूरी तय की। नीरज अब 5 जुलाई को 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' टूर्नामेंट में उतरने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटे वैभव सूर्यवंशी, 19 गेंद में ठोके 48 रन