logo

ट्रेंडिंग:

सिनेमा जगत के धुरंधरों ने 250 रन किए चेज, नेता XI हारी

'टीबी मुक्त भारत' अभियान के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नेता और अभिनेता क्रिकेट के मैदान पर उतरे, जिसमें सिनेमा जगत के सितारों ने रोमांचक जीत दर्ज की।

Neta XI vs Abhineta XI

नेता XI बनाम अभिनेता XI (Photo Credit:

क्रिकेट की पिच पर राजनीति और सिनेमा जगत के धुरंधरों के बीच कांटे की टक्कर हुई। 'टीबी मुक्त भारत' अभियान के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नेता XI और अभिनेता XI के बीच मुंबई के MCA क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फ्रैंडली मैच में सिनेमा जगत के सितारों ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। अनुराग ठाकुर की कप्तानी वाली नेता XI ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 249 रन बनाए थे। युसूफ पठान ने 38 गेंद में 119 रन की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि उनकी ये पारी नेता XI के काम नहीं आ सकी। सुनील शेट्टी की अभिनेता XI ने 250 रन के टारगेट को 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

नेता XI बनाम अभिनेता XI लाइव अपडेट

Live Updates

March 22, 22:40

नेता XI को मिली हार

अभिनेता XI ने नेता XI को 2 विकेट से हरा दिया है। सिनेमा जगत के धुरंधरों ने 250 रन के टारगेट को 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

March 22, 22:15

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला

अभिनेता XI ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं। उन्हें 24 गेंद में 33 रन की दरकार है। नेता XI जीत से 2 विकेट दूर है।

March 22, 21:46

अभिनेता XI की आधी पारी सिमटी

नेता XI ने अच्छी वापसी की है। 147 के स्कोर पर अभिनेता XI की आधी पारी सिमट गई है। उन्हें जीत के लिए 54 गेंद में 103 रन की दरकार है। 17 गेंद में 44 रन बनाकर खेल रहे साकिब सलीम का साथ देने सुदीप किच्चा आए हैं।

March 22, 21:06

अभिनेता XI का दूसरा विकेट गिरा

दीपेंद्र हुड्डा ने अभिनेता XI को दूसरा झटका दे दिया है। उन्होंने सुनील शेट्टी को अपनी पहली ही गेंद पर LBW आउट कर दिया। 5.1 ओवर के बाद अभिनेता XI का स्कोर 71/2 हो गया है।

March 22, 20:30

अभिनेता XI को लगा पहला झटका

विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी अभिनेता XI की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पहले ही ओवर में सोहैल खान आउट हो गए हैं। उन्हें श्रीकांत शिंदे ने पवेलियन भेजा। सोहैल खान 8 रन बनाकर आउट हुए।

March 22, 20:10

नेता XI ने खड़ा किया 249 रन का स्कोर

युसूफ पठान की धमाकेदार सेंचुरी की मदद से नेता XI ने अभिनेता XI के सामने 250 रन का टारगेट रखा है। युसूफ पठान ने 38 गेंद में 119 रन की पारी खेली। कप्तान अनुराग ठाकुर 12 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 40 गेंद में 54 रन का योगदान दिया।

March 22, 19:56

युसूफ पठान की तूफानी सेंचुरी

यूसुफ पठान ने गदर काट दिया है। इस विध्वंसक बल्लेबाज ने महज 33 गेंद में सेंचुरी ठोक दी है। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 11 छक्के और 5 चौके जड़े हैं। नेता XI का स्कोर 18 ओवर के बाद 218 रन है।

March 22, 19:49

अनुराग ठाकुर क्रीज पर उतरे

मोहम्मद अजहरुद्दीन 40 गेंद में 54 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए हैं। अब क्रीज पर नेता XI के कप्तान अनुराग ठाकुर आए हैं। 17 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर 194/2 है।

March 22, 19:36

युसूफ पठान ने 17 गेंद में ठोका अर्धशतक

यूसूफ पठान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। नेता XI ने 14 ओवर में 144 रन बना लिए हैं।

March 22, 19:20

यूसुफ पठान की तूफानी बल्लेबाजी

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और बुरहानपुर लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद युसूफ पठान ने आते ही छक्कों की बारिश कर दी है। युसूफ ने नवदीप तोमर के एक ओवर में 4 छक्के जड़ दिए हैं। 13 ओवर की समाप्ति के बाद नेता XI का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन है।

March 22, 18:54

चंद्रशेखर आउट

अनुपम खेर ने नेता XI को पहला झटका दे दिया है। चंद्रशेखर 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब क्रीज पर दीपेंद्र हुड्डा आए हैं।

March 22, 18:48

अजहरुद्दीन और चंद्रशेखर जमे

मोहम्मद अजहरुद्दीन और चंद्रशेखर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 8 ओवर के बाद नेता XI का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन है। चंद्रशेखर 28 पर हैं। वहीं अजहरुद्दीन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

March 22, 18:23

नेता XI की अच्छी शुरुआत

नेता XI ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। अजहरुद्दीन 13, जबकि चंद्रशेखर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

March 22, 18:09

नेता XI की बैटिंग शुरू

नेता XI की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन और चंद्रशेखर ओपनिंग करने आए हैं। राजा भेरवानी पहला ओवर डाल रहे हैं।

March 22, 17:43

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

नेता XI - अनुराग ठाकुर (कप्तान), श्रीकांत शिंदे, मनोज तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, चंद्रशेखर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, गुरमीत सिंह, कमलेश पासवान, युसूफ पठान, के राम मोहन नायडू, लवु श्री कृष्णा (विकेटकीपर)

अभिनेता XI - सुनील शेट्टी (कप्तान), सोहैल खान, शरद केलकर, राजा भेरवानी, शब्बिर अहलूवालिया, समिर कोच्छार, नवदीप तोमर, सन्नी डॉल्गाच, सुदीप किच्चा (विकेटकीपर), अभिषेक कपूर, मुदासिर भट

March 22, 17:36

नेता XI ने जीता टॉस

नेता XI के कप्तान अनुराग ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap