logo

ट्रेंडिंग:

हारता ही जा रहा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने दूसरे T20 में भी हराया

न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तानी टीम के लिए यह दौरा किसी बुरे सपने की तरह जा रहा है। पहले मैच में करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम दूसरा मैच भी हार गई है।

New Zeeland batman

पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, Photo Credit: New Zealand Cricket

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजक देश इस बार पाकिस्तान था। अपने ही घर में उसकी हालत यह हो गई कि वह लीग स्टेज में हारकर ही बाहर हो गया। इस हार के बाद पाकिस्तान ने अपना टी20 कप्तान तक बदल दिया लेकिन लगता है कि इस बदलाव का कोई असर हुआ नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज खेल रही है। पांच मैचों की इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच भी पाकिस्तान की टीम हार गई है। दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। यह सीरीज 5 टी20 मैचों की है और इसके बाद तीन वनडे भी खेले जाने हैं।

 

पहला मैच जीतकर सीरीज में आगे चल रही न्यूजीलैंड की टीम ने आज के मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के चलते यह मैच 15 ओवर का ही कर दिया गया था। पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी लचर रही और कप्तान सलमान आगा ने ही सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। हसन नवाज 0, खुशदिल 2 और मोहम्मद हारिस सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने थोड़ी तेज बल्लेबाजी करके टीम के स्कोर को 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन तक पहुंचा दिया था। 

 

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस में खिताब जीतने का है दम

पाकिस्तानी गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई

 

न्यूजीलैंड की ओर से  ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, जैकब डफी और जिमी नीशम को दो-दो विकेट मिले। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। टिम साइफर्ट ने सिर्फ 22 गेंदों पर 45 रन ठोक दिए। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर जब वह आउट हुए तो न्यूजीलैंड का स्कोर 66 रन तक पहुंच चुके थे। फिन एलन ने भी सिर्फ 16 गेंदों पर 38 रन बनाकर पाकिस्तान को शुरुआत में ही मैच से बाहर कर दिया था।

 

न्यूजीलैंड् के मार्क चैपमन सिर्फ 1 रन बनाकर खुशदिल का शिकार हुए। वहीं, डैरेल मिचेल ने 14 रन, जिमी नीशम ने 5 रन और माइकल हे ने 21 रन बनाकर 14वें ओवर की पहली गेंद पर ही टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हारिस रऊफ रहे और उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट ले। शाहीन अफरीदी को एक भी विकेट नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाएंगे ऋषभ पंत?


दूसरे मैच में भी हारने के बाद पाकिस्तान की टीम के लिए वापसी मुश्किल दिख रही है। पहले मैच में तो पाकिस्तानी टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई थी और इस स्कोर को न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था। बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले पाकिस्तान सलमान आगा को कप्तान बनाया था लेकिन अभी तक उनकी अगुवाई में पाकिस्तानी टीम को जीत नसीब नहीं हुई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap