पाकिस्तान के 38 साल के स्पिनर नोमान अली ने टेस्ट हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन नोमान ने 12वें की पहली तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर के विकेट झटके। नोमान टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने हैं।
टेस्ट हैट्रिक लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज
- रंगना हेराथ (श्रीलंका) - 38 साल 139 दिन - बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016
- नोमान अली (पाकिस्तान) - 38 साल 110 दिन - बनाम वेस्टइंडीज, 2025
- टॉम गॉडार्ड (इंग्लैंड) - 38 साल 86 दिन - बनाम साउथ अफ्रीका, 1938
ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी
नोमान अली ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के रूप में मैच का अपना पहला विकेट झटका। अगले ओवर में उन्होंने ग्रीव्स को बाबर आजम के हाथों लपकवाया। इसके बाद इमलाच को LBW आउट किया। नोमान ने सिंक्लेयर को बाबर के हाथों कैच आउट करवाकर हैट्रिक पूरी की। नोमान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बने हैं। पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में इससे पहले 4 खिलाड़ियों ने हैट्रिक लिया था और ये सभी तेज गेंदबाज थे। नोमान ने 25 जनवरी को ऐतिहासिक कारनामे को अंजाम देते हुए इस एलीट लिस्ट में जगह बनाई।
पाकिस्तान के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
- वसीम अकरम - बनाम श्रीलंका, 1999
- वसीम अकरम - बनाम श्रीलंका, 1999
- अब्दुल रज्जाक -बनाम श्रीलंका, 2000
- मोहम्मद सामी - बनाम श्रीलंका, 2002
- नसीम शाह - बनाम बांग्लादेश, 2020
- नोमान अली - बनाम वेस्टइंडीज, 2025
पहले सेशन में ढेर हुए वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 127 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट कप्तान ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये दांव उलटा पड़ गया। नोमान अली की फिरकी के सामने पहले ही सेशन में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 163 रन पर ढेर हो गई। एक समय वेस्टइंडीज ने 54 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। 9वें नंबर पर उतरे गुडाकेश मोती (55) ने अर्धशतक जड़कर उन्हें शर्मसार होने से बचाया।
केमार रोच (25) और जोमेल वॉरिकन (36) ने भी उनका बखूबी साथ दिया। नोमान अली ने हैट्रिक समेत 6 विकेट लिए। ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 2 विकेट चटकाए। वहीं काशिफ अली और अबरार अहमद के खाते में एक-एक विकेट रहे।